ग्वालियर। ग्वालियर के विश्वविद्यालय थाना इलाके के रक्सस की पहाड़ी पर दो पड़ोसियों के बीच झगड़े के बाद उनके बीच जमकर मारपीट हुई मारपीट की घटना घर के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है इसके बाद दोनों ही पक्ष यूनिवर्सिटी थाना पहुंचे और पुलिस को मामले की जानकारी दी पुलिस ने फरियादी पक्ष की शिकायत पर मामला दर्ज करते हुए विवेचना शुरू कर दी है।
दरअसल ग्वालियर के यूनिवर्सिटी थाना क्षेत्र के सिंधिया नगर रक्कस की पहाड़ी पर मंजू माहौल और लता श्रीवास्तव आपस में पड़ोसी है मंजू माहौर द्वारा अपने घर के बाहर रैंप का निर्माण किया जा रहा था जिसका दूसरे पक्ष द्वारा रास्ता बंद होने की बात कहकर विरोध किया जा रहा है इसी बात पर दोनों पक्ष बीती रात आपस में झगड़ गए और उनके बीच जमकर मारपीट भी हुई घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है इस आधार पर यूनिवर्सिटी थाना पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है।