ग्वालियर। जिन विकास कार्यों का विकास यात्रा के दौरान भूमिपूजन हुआ है, उन कार्यों का 16 अगस्त तक आयोजित हो रहे विकास पर्व के दौरान लोकार्पण कराएँ। अधूरे कार्यों को युद्ध स्तर पर पूर्ण करें और जो काम तकनीकी कारणों से अभी तक शुरू नहीं हो सके हैं, उन्हें हर हाल में एक हफ्ते के भीतर शुरू कराएँ। इस आशय के निर्देश उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री भारत सिंह कुशवाह ने दिए।
राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री कुशवाह ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट के सभागार में निर्माण कार्यों से जुड़े विभागों के अधिकारियों की बैठक लेकर शहर के वार्ड-61 से 66 और ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में शामिल ग्रामीण क्षेत्रों के विकास कार्यों की विस्तार से समीक्षा की। बैठक में नगर निगम आयुक्त श्री हर्ष सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विवेक कुमार, अपर आयुक्त नगर निगम श्री मुकुल गुप्ता, एसडीएम मुरार श्री अशोक चौहान व एसडीएम मुरार ग्रामीण श्री के के सिंह गौर सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
समीक्षा बैठक में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री कुशवाह ने जोर देकर कहा कि ग्वालियर शहर में शामिल हुए ग्रामीण वार्डों के कार्यों को विशेष प्राथमिकता दें। इन वार्डों की सभी बस्तियों में शहर की तर्ज पर विकास कार्य मूर्तरूप दिए जाएँ। उन्होंने साडा क्षेत्र के 28 गाँवों को तिघरा जलाशय से पेयजल उपलब्ध कराने के लिये मंजूर हुई समूह पेयजल योजना का काम भी युद्ध स्तर पर पूर्ण करने को कहा। साथ ही निर्देश दिए कि समस्यामूलक पाँच गाँव में जल्द से जल्द पेयजल की आपर्ति सुचारू करें।
राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री कुशवाह ने मुरार ग्रामीण क्षेत्र में निर्माणाधीन प्राथमिक व उप स्वास्थ्य केन्द्रों का काम जल्द से जल्द पूर्ण करने पर बल दिया। साथ ही कहा कि जिन उप स्वास्थ्य केन्द्रों का काम अभी शुरू नहीं हो सकता है उनका काम शीघ्र शुरू कराएँ। उन्होंने मुरार क्षेत्र में लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाई जा रहीं सड़कों को तत्परता से पूर्ण करने के निर्देश कार्यपालन यंत्री को दिए। इसी तरह जल संसाधन विभाग के अधिकारियों से कहा कि जखारा, बिल्हारा और बिजौली जलाशय का जल्द से जल्द लोकार्पण कराएँ। उन्होंने जल जीवन मिशन के तहत निर्माणाधीन नल-जल योजनायें, सामुदायिक भवन व सीसी रोड़ सहित ग्रामीण विकास विभाग के कार्यों की भी विस्तार से समीक्षा की।
BREAKING NEWS
- प्यार का पंचनामा’ फेम इशिता राज निभायेंगी साहसी योद्धा राजकुमारी राजनंदिनी का किरदार
- कलेक्टर रुचिका चौहान का आइकॉम पर हुआ सम्मान
- उच्च शिक्षा मंत्री का बड़ा एलान, प्रदेश के सबसे पुराने ग्वालियर आयुर्वेदिक कॉलेज बनेगा बड़ा रिसर्च सेंटर
- दिल्ली – मुम्बई ट्रैक पर मालगाड़ी पटरी से उतरी
- फर्जी गारंटी देकर एक दम्पत्ति ने निकाल लिया लाखो का लोन, रिकवरी नोटिस मिलने के बाद हुआ खुलासा, केस दर्ज
- बेकाबू स्कूली बस ने 9 वीं के छात्र को रौंदा..फिर कई मीटर घसीटा…तड़फते बच्चे को देखने के बाद बस लेकर भाग गया ड्राइवर