-प्रदीप शर्मा-
भिण्ड। भिंड की शहर कोतवाली कैंपस में बने सीएसपी कार्यालय में बीती देर रात साढे आठ बजे अचानक आग लग जाने से हड़कंप मच गया, आनन-फानन में सीएसपी कार्यालय का कांच का गेट तोड़कर कर उसमें से आवश्यक दस्तावेज और डायरिया बाहर निकाली गई लेकिन तब तक कुर्सी कंप्यूटर और प्रिंटर जलकर खाक हो चुकी थी ।आग की जानकारी मिलते ही शहर कोतवाली कैंपस में ही खड़ी फायर बिग्रेड की मदद से आग पर काबू पाया गया।
शहर कोतवाली थाना प्रभारी शिव सिंह यादव ने बताया कि कार्यालय बंद था सीएसपी निशा रेड्डी और कार्यालय स्टाफ़ जा चुका था और कार्यालय बंद था ,रात्रि साढ़े आठ बजे के क़रीब शार्ट सर्किट के चलते सीएसपी कार्यालय में आग लगी थी,जिसमें कंप्यूटर प्रिंटर और एक कुर्सी जल गई है हालांकि ऑफिस के फाइल रखने का कमरा सीएसपी ऑफिस के बाजू में ही था जिस वजह से कोई भी जरूरी दस्तावेज नहीं जला है सब कुछ सुरक्षित है।