ग्वालियर। ग्वालियर में एक बार फिर चाबी बनाने वाली गैंग सक्रिय हो गई है। इस बार वे सरदार के भेष में दिखे। गैंग के सदस्यों ने एक रिटायर्ड कर्मचारी के घर अलमारी की चाबी बनाने का झांसा देकर लॉकर में रखे गहने-नकदी पर हाथ साफ कर दिया। घटना के बाद पीड़ित पक्ष थाने पहुंचा और उनकी रिपोर्ट पर बहोड़ापुर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
एएसपी ऋषीकेष मीणा ने बताया कि बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के पंचशील नगर शब्द प्रताप आश्रम निवासी मुन्नी देवी बाथम के पति माधव डिस्पेंसरी से रिटायर्ड कर्मचारी है और बीते रोज उनके घर के बाहर से चाबी ठीक कराने के लिए आवाज आई तो वह बाहर आई, क्योंकि उनका एक ताला खराब था। चाबी बनाने वाले दो सरदार थे। उनसे बातचीत करने के बाद पचास रुपए में चाबी बनाने की बातचीत तय हुई और उन्हें अंदर बुला लिया। जब वह अलमारी के पास पहुंचे तो अलमारी में चाबी लगाकर लॉक खोलने का प्रयास किया। इसी समय चाबी बनाने वाले के दूसरे साथी ने मुन्नी देवी से पीने के लिए पानी मंगाया और जब वह पानी लेकर आई तो दोनों चाबी बनाने वाले बोले के वह कल आकर दूसरी चाबी लाकर यह लॉक ठीक कर देंगे। अब चाबी बन नहीं पा रही है। जिस समय महिला पानी लेने गई थी उसी समय दोनों बदमाशों ने लॉकर खोल कर गहने व नकदी पर हाथ साफ कर दिया था। जिसके बाद तत्काल महिला ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मामले की शिकायत कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।