ग्वालियर । अवैध उत्खनन से जुड़े लोगों के खिलाफ पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है इस बीच ग्वालियर की पनिहार थाना पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से भरकर लाए गए रेत के एक डंपर और पत्थर से भरा ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त किया है जिसके बाद पुलिस ने आवश्यक कानूनी कार्रवाई पूरी कर खनिज एवं राजस्व को मामले की जानकारी भेजी गई है।
बताया गया है कि मऊ तिराहा नया गांव में पुलिस ने डंपर यूपी 75 एसटी 2714 को रोककर जब पूछा तो डंपर में मौजूद रेत से जुड़े कोई दस्तावेज चालक पुलिस को उपलब्ध नहीं करा सका जिस पर पुलिस द्वारा डंपर को जब्त कर लिया गया तो वही रायपुर पहाड़ी के पास से अवैध रूप से पत्थर को वर्कर ला रहे ट्रैक्टर एमपी 07 एससी 0 837 को भी पुलिस ने जप्त किया है और खनिज विभाग को मामले की जानकारी भेजी गई है।