ग्वालियर । मात्र चाय बनाने में देरी होने पर एक पति ने अपनी पत्नी के साथ मारपीट कर गुस्से में उसका गला दबा दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना का पता चलते ही महिला के मायके पक्ष के लोग व पुलिस मौके पर पहुंची।पहले तो ससुराल पक्ष उसे संदिग्ध मौत बताता रहा, लेकिन गले पर कसने के निशान स्पष्ट नजर आने के बाद पुलिस ने उसके पति को निगरानी में लेकर पूछताछ की तो उसने कुबूल कर लिया है। पुलिस ने महिला के शव का पोस्टमार्टम कराया है. और पति को हिरासत में ले लिया गया है
बताया गया कि 22 वर्षीय साधना रजक की शादी दो साल पहले ग्वालियर के थाटीपुर गांव निवासी मोहित रजक के साथ हिंदू रीति रिवाज से हुई थी। शादी के कुछ समय तक सब ठीक रहा, लेकिन अभी एक साल से उनके बीच खटपट शुरू हो गई थी। छोटी-छोटी बातों पर दोनों के बीच झगड़े होने लगे थे। मंगलवार सुबह दोनों के बीच झगड़ा हुआ था। शोर सुनकर अन्य परिजन आए थे और समझाकर चले गए, लेकिन इसके बाद भी साधना और मोहित के बीच विवाद थमा नहीं था। परिजन लौटे तो साधना की लाश कमरे में पड़ी थी। परिजन ये देखकर घबरा गए और साधना के मायके पक्ष को सूचना दी। मायके पक्ष के पहुंचते ही पुलिस को मामले की सूचना दी गई। जिसके बाद विश्वविद्यालय थाना प्रभारी मनीष धाकड़ अपनी टीम के साथ घटना स्थल पहुंच गए। प्रारंभिक पड़ताल में महिला के गले पर उंगलियों के निशान व शरीर पर मारपीट के चोट के निशान से साफ हो गया था कि यह हत्या का मामला है। पुलिस ने मृतका के पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो आरोपी मोहित रजक ने कुबूल कर लिया कि उसने गुस्से में पत्नी का गला दबाकर हत्या कर दी है। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि दोनों के बीच विवाद का मूल कारण क्या था इस बारे में पुलिस पड़ताल कर रही है। मृतक महिला का पोस्टमार्टम कराया गया है और आरोपी से पूछताछ की जा रही है।