ग्वालियर। सोशल मीडिया पर नौकरी का लुभावना विज्ञापन देखकर एक युवती उनके झांसे में आ गई और नौकरी के लिए करीबन 54 हजार रूपए उनके खाते में ट्रांसफर कर दिए बाद में युवती को पता लगा कि उसके साथ धोखाधडी हुई है जिसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई और पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है ।
सीएसपी विजय सिंह भदौरिया ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पडाव थाना क्षेत्र के गायत्री विहार कॉलोनी में रहने वाली 24 वर्षीय आकांक्षा दुबे ने सोशल मीडिया पर नौकरी का विज्ञापन देखकर अवनि और राहुल शर्मा से संपर्क किया था जिसके बाद आरोपियों ने युवती को रजिस्ट्रेशन के नाम पर 54 हजार रूपए भेजने की बात कही और जब युवती ने रकम उनके खाते में ट्रांसफर कर दी तब उन्हे पता चला कि वो धोखाधडी की शिकार हो गई है जिसपर पुलिस को मामले की जानकारी दी गई और पुलिस ने धोखाधडी की धाराओं में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू कर दी है।