ग्वालियर। कूनो नेशनल पार्क में लगातार हो रही चीतों की मौतों से पूरी दुनियां के वन्य जीव और पर्यावरण विशेषज्ञ चिंतित है। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट है । अब केंद्रीय वन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने साफ कर दिया है कि सरकार इस मामले पर गम्भीर है लेकिन चीतों को कूनो से कहीं और शिफ्ट करने नही जा रही।
ग्वालियर प्रवास पर पहुंचे केन्द्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव द्वारा यह बात मीडिया से बातचीत करते हुए कही।
हम जीतेंगे डेढ़ सौ सीट
उन्होंने कांग्रेस द्वारा इस बार मध्यप्रदेश में 150 से अधिक सीटे जीते जाने के दावे पर कहा है कि उन्हें मध्यप्रदेश में कहीं भी कांग्रेस बढती हुई नजर नहीं आ रही है। पिछले 18 महीने की कांग्रेस सरकार में कांग्रेस ने अपना कोई भी वादा पूरा नहीं किया है। जबकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर और प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान द्वारा अपना हर वादा पूरा किया है चाहे वह किसान सम्मान निधि की बात हो या फिर कृषि क्षेत्र में इंफ्रा स्ट्रक्चर की बात हो मध्यप्रदेश में भाजपा ने जो कहा है उसे पूरा करके दिखाया है।
कूनों में चीतों को सुरक्षित करने में लगी है पूरी सरकार
प्रोजेक्ट चीता के तहत कूनो में अफ्रीका के नाबीबिया से आए चीतों की लगातार संक्रमण से हो रहीं मौतों पर उनहोने कहा है कि कूनो में हम बहुत मेहनत से प्रोजेक्ट चीता को बचाने के प्रयासों में लगे हुए हैं। चीतों को यहां के वेदर और वातावरण में थोडी सी परेशानी हो रही है लेकिन हमारा प्रयास है कि हर एक चीते को सेव किया जाए कूनो के आसपास के लोगों से पह कहना चाहते हैं कि इस पूरे प्रोजेक्ट को हम गंभीरता से ले रहे हैं चूंकि यह काफी लंबा प्रोजेक्ट है और मानसून के कारण भी संक्रमण देखने को मिल रहा है जिससे कुछ चीतों को नुकसान भी हुआ है लेकिन हम सभी चीतों को सुरक्षित करने के लिए दक्षिण अफ्रीका और भारत के एक्सपर्ट से लगातार संपर्क में हैं।
प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में शामिल होने ग्वालियर पहुंचे थे केन्द्रीय मंत्री यादव
ग्वालियर में आयोजित हो रही प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में शातिल होने आए केन्द्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव ने कहा है कि भाजपा द्वारा हर एक विधानसभा में सम्मेलन बुलाई जा रहे हैं चुनावों में प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह और केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर के नेतृत्व में हम लगातार आगे बढ रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और सीएम शिवराज सिंह के नेतृत्व में प्रदेश लगातार आगे बढा है। जिसका हमें चुनावों में लाभ भी होगा