ग्वालियर।ग्वालियर के झांसी रोड थाना इलाके में एक चार साल की मासूम बच्ची का सोते समय अपहरण कर एक युवक उठाकर अपने साथ ले गया बच्ची अपने ताऊ के साथ चबूतरे पर सो रही थी । उंसके माता-पिता भी पास के कमरे में सो रहे थे तभी आरोपी आया और बच्ची को उठाकर ले गया। बच्ची के माता-पिता जागे तो बच्ची को गायब देख उन्होंने पुलिस को सूचना दी। रात को बच्ची की तलाश शुरू की गई। बच्ची को ढूंढने के लिए पुलिस पीछे लगी तो मुड़िया पहाड़ी पर मासूम बच्ची को फेंककर भाग गया। कुछ देर बाद पुलिस यहां पहुंच गई। बच्ची घायल अवस्था में मिली है। उसके चोट भी लगी इसके बाद घायल मासूम बच्ची को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। यहां उसका मेडिकल भी कराया गया है इसके साथ ही आरोपी की पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है. घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें आरोपी बच्ची को अपने कन्धे पर ले जाते हुए नजर आया है.
पूरी घटना ग्वालियर के झांसी रोड थाना क्षेत्र के नाका चंद्रवड़नी स्थित गली नंबर 3 की है जहां 4 वर्षीय मासूम बच्ची अपने माता-पिता के साथ रहती है। यह लोग किराये से रहते हैं। रात को बच्ची अपने ताऊ के पास सो रही थी। जिस मकान में यह लोग किराये से रहते हैं, उस मकान मालिक का सिरफिरा बेटा कमरे में घुस आया। कमरे में घुसकर वह बच्ची को सोते से उठा ले गया। इसके बाद बच्ची को लेकर वह बाहर की तरफ भागा। आहट से बच्ची के माता-पिता की नींद खुल गई। यह लोग पीछे भागे। पुलिस को भी सूचना दी। वह कैंसर पहाड़ी की तरफ भागा। मुड़िया पहाड़ी पर झाड़ियों में भाग रहा था। पुलिस पीछे लगी थी। जिसके बाद आरोपी कैंसर पहाड़ी पर झाड़ियों में बच्ची को फेंककर भाग गया। बच्ची घायल अवस्था में पड़ी मिली है। पुलिस ने बच्ची को अस्पताल भिजवाया। ग्वालियर एमपी राजेश सिंह चंदेल ने बताया कि बच्ची की हालत अब ठीक है प्रथम दृश्य सेक्सुअल हैरेसमेंट के कोई लक्षण नहीं दिखे हैं पुलिस ने फिलहाल आरोपी पर धारा 363, 364 और 307 की धारा में मामला दर्ज कर लिया है पुलिस उसकी तलाश में जुटी है.