ग्वालियर में लव जिहाद जैसा मामला निकाल कर सामने आया है। इस पूरी घटना में एक विशेष समुदाय के युवक ने पहले अपनी पहचान छुपा कर नाबालिक लड़की से बातचीत शुरू की। लेकिन जैसे ही पीड़ित लड़की को आरोपी युवक की असलियत पता चली उसने बातचीत से इनकार कर दिया। इसके बाद आरोपी युवक ने लड़की को परेशान करना शुरू कर दिया । अब वह उसके भाई को भी परेशान कर रहा है भयभीत भाई बहन ने आज एसपी को अपनी समस्या बताई।
भय से स्कूल जाना बंद किया
लड़की के भाई ने बताया कि उनकी बहन से एक लड़के से जान पहचान हुई । उसने अपना नाम कुछ और बताया लेकिन जब लड़की को पता चला कि लड़के का नाम असलम खान है तो उसने उससे बातचीत करना बन्द कर दी । इससे वह लड़की को लेकर आक्रामक हो गया। असलम खान पीड़ित से आए दिन यहां चलते छेड़छाड़ करने लगा, इस सबसे तंग आ कर पीड़ित नाबालिक लड़की ने स्कूल जाना भी बंद कर दिया।
एफआईआर दर्ज कराई तो भाई को धमकाने लगा
पूरी घटना जनकगंज थाने के गेंडे वाली सड़क इलाके की है। मामले की शिकायत जब पीड़ित परिवार ने जनकगंज थाने में की तो पुलिस ने एफआईआर तो दर्ज कर ली, लेकिन एक महीना बीत जाने के बाद भी आरोपी असलम खान पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। मंगलवार को पीड़ित लड़की अपने परिवार के साथ जनसुनवाई में पहुंची और जिला एसपी से मामले में जल्द कार्रवाई की गुहार लगाई। फिलहाल जिला एसपी राजेश सिंह चंदेल ने जनकगंज थाना टीआई को मामले में तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए है।