श्योपुर । श्योपुर से आज 5 सितंबर को प्रारंभ होने वाली जन आशीर्वाद यात्रा की तैयारी पूर्ण हो गई हैं। वहीं श्योपुर की जनता केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के स्वागत के लिए पलक पांवड़े बिछाकर तैयार है। यह जन आशीर्वाद यात्रा ऐतिहासिक और अभूतपूर्व होगी यह बात केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने आज पत्रकारों से चर्चा के दौरान कही।केंद्रीय मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा की हमारे लिए यह सौभाग्य की बात है कि श्योपुर देखने में और कहने में बहुत छोटा जिला लगता है लेकिन पिछले दिनों इसी श्योपुर में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का भी आगमन हुआ और अब केंद्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह का भी आगमन हो रहा है यह श्योपुरवासियों के लिए सौभाग्य और गौरव की बात है।
शाह और ये नेता भी रहेंगे मौजूद
उन्होंने कहा कि 5 सितंबर को जन आशीर्वाद यात्रा के शुभारंभ पर केंद्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह के साथ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान , केंद्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया , भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णु दत्त शर्मा सहित अनेक केंद्रीय नेतागण भी पधारने वाले हैं।
जन आशीर्वाद यात्रा में होंगो 200 सभाएं
जन आशीर्वाद यात्राओं के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 3 सितंबर को सतना जिले के चित्रकूट से यह यात्रा क्रमांक एक आरंभ हुई, 4 सितंबर सोमवार को नीमच से जन आशीर्वाद यात्रा क्रमांक-2 प्रारंभ हुई। उन्होंने कहा कि 5 सितंबर को श्योपुर से प्रारंभ होने वाली जन आशीर्वाद यात्रा के मुख्य अतिथि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जी होंगे। उन्होंने कहा कि यह जन आशीर्वाद यात्रा 10 हजार किलोमीटर से अधिक में भ्रमण करेगी। वहीं 200 से अधिक बड़ी सभाएं होंगी इसके अलावा हजारों की तादाद में स्वागत के कार्यक्रम आयोजित होंगे।
उन्होंने कहा कि श्योपुर बड़ोदा से प्रारंभ होने वाली यह यात्रा 11 जिलों, 5 लोकसभा क्षेत्र 43 विधानसभाओं से होकर गुजरेगी। जिसमें ग्वालियर चंबल संभाग के अलावा विदिशा, रायसेन आदि जिले शामिल है। यह यात्रा 2034 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। इस यात्रा का 262 स्थानों पर स्वागत होगा, 55 रथ सभाएं, 16 रोड शो तथा 48 आमसभाएं आयोजित होंगी।
उन्होंने कहा कि यह जन आशीर्वाद यात्रा श्योपुर से विजयपुर, सबलगढ़, मुरैना, भिंड, ग्वालियर, दतिया, शिवपुरी, गुना, रायसेन, विदिशा होते हुए भोपाल पहुंचेगी।
उन्होंने कहा कि सभी पांचों यात्राओं का समापन 25 सितंबर को पं दीनदयाल उपाध्याय जी जन्मजयंती पर जम्बूरी मैदान भोपाल में होगा। इस कार्यकर्ता महाकुंभ को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे।
केन्द्रीय गृह मंत्री श्री शाह एवं मुख्यमंत्री श्री चौहान का आज (5 सितम्बर को ) ट्रांजिट विजिट पर ग्वालियर आएंगे
केन्द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 5 सितम्बर को अल्प प्रवास (ट्रांजिट विजिट) पर ग्वालियर आयेंगे। गृह मंत्री श्री शाह एवं मुख्यमंत्री श्री चौहान इस दिन अपरान्ह 3.35 बजे वायुमार्ग से राजमाता विजयाराजे सिंधिया विमानतल महाराजपुरा पहुँचेंगे और यहाँ से थोड़ी देर बाद हैलीकॉप्टर द्वारा श्योपुर के लिये प्रस्थान करेंगे।
श्योपुर में जन आशीर्वाद यात्रा एवं अन्य स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद केन्द्रीय गृह मंत्री श्री शाह एवं मुख्यमंत्री श्री चौहान सायंकाल 6.30 बजे वापस ग्वालियर विमानतल पहुँचेंगे। केन्द्रीय गृह मंत्री श्री शाह को विदाई देने के बाद मुख्यमंत्री श्री चौहान सायंकाल 6.45 बजे विमानतल से वायुमार्ग द्वारा भोपाल के लिये प्रस्थान करेंगे।