भोपाल . मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा शिवराज सरकार के खास रहे अधिकारियों को हटाने का सिलसिला जारी है ।
सबसे पहले हटाये गए सीपीआर मनीष सिंह की जगह 2000 बैच के आईएएस संदीप यादव को नया सीपीआर बनांया गया है । इसके साथ ही विवेक पोरवाल को जन संपर्क के सचिव और सीपीआर पद के दायित्व से भी मुक्त कर दिया गया है. देखें कौन को कहाँ भेजा गया.