ग्वालियर। लोकायुक्त पुलिस ने आज एक पटवारी को उंसके घर मे ही रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों दबोच लिया । पटवारी फौती नामांतरण के बदले पैसों की मांग कर रहा था । इसकी एक किश्त ले भी चुका था लेकिन आज दूसरी किश्त लेते ही लोकायुक्त की टीम ने उसे धर लिया।
दादी की मौत के बाद जमीन का होना था नामांतरण
रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया पटवारी पंकज ख़लको भिण्ड जिले की गोहद तहसील में पदस्थ है और ग्वालियर में गोला का मंदिर थाना क्षेत्र में रेलवे पटरी के पास रहता है। फरियादी रवि बघेल ने बताया कि उसकी गोहद क्षेत्र के ग्राम विस्वारी और सोनारी मौजे में पुश्तैनी जमीन है जो हमारीं दादी के नाम थी लेकिन उनके देहांत के बाद यह जमीन मेरे पिता के नाम होनी थी क्योंकि वे ही उनके इकलौते वारिस है। उन्होंने फौती नामांतरण की कार्यवाही की लेकिन पटवारी लगातार अड़ंगे लगाते रहे । जब फरियादी ने बातचीत की तो उन्होंने कहाकि 8 हजार रुपये देना पड़ेंगे तभी उनका काम होगा। रवि ने पहली किश्त के रूप में दे भी दिए।
आज घर पर पांच हजार लेकर आने को कहा
पटवारी ख़लको ने आज नए साल के पहले दिन पांच हजार रुपये लेकर उसके ग्वालियर स्थित आने को कहा । चक्कर लगा लगाकर परेशान हो चुके रवि ने लोकायुक्त दफ्तर पहुंचकर वहां अपनी समस्या बताई तो लोकायुक्त ने उसे पकड़ने के लिए जाल विछाया और आज जैसे ही रवि ने उसके घर पहुंचकर पैसे दिए वहां पहले से खड़ी टीम ने उसे दबोच लिया और रुपये बरामद कर उंसके हाथ धुलवाए तो वह गुलाबी हो गए । लोकायुक्त उसे आगे की कार्यवाही के लिए गोला का मंदिर थाने ले आयी।