सतना. सतना जिले में एक घर के शौचालय में फैले करंट लग जाने से परिवार के दो सदस्यों की मौत हो गई। मृतक़ा आपस मे जेठानी-देवरानी थीं। इस घटना से पूरे इलाके में शोक का माहौल व्याप्त हो गया।
मृतक़ा सगी बहनें भी थीं
मामला सतना के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के बराकला गांव का है। यह दुर्घटना देर रात घटित हुई । प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जेठानी रात में शौच के लिए बाथरूम गई थी, इसी दौरान वहां फैले करंट ने उसे अपनी चपेट मे ले लिया। जेठानी के शोर मचाने पर आवाज सुनकर उंसकी देवरानी भी दौड़कर पहुंची और जेठानी की जान बचाने के लिए उसने भी बाथरूम में प्रवेश किया तो उसे भी करंट लग गया। जिस वक्त यह हादसा हुआ बाकी परिजन सो रहे थे। दोनो महिलाएं काफी देर तक दोनों करंट लगने से वही पड़ी रहीं जिसके कारण दोनों की जान चली गई। परिजनो को इस इस दर्दनाक का पता काफी देर बाद हो सका । पता चलते ही वे लोग दोनो को लेकर तत्काल ओ जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने देखते ही मृत घोषित कर दिया।
करंट की चपेट में आने वाली जेठानी धर्मशीला दहिया 55 वर्ष पति गया प्रसाद और देवरानी गुलाब बाई 50 वर्ष पति विंदा दहिया है। दोनों आपस मे सगी बहन भी थीं। दोनों के विवाह एक ही परिवार के सगे भाइयों के साथ हुआ था।
बारिश की सीलन के कारण फैला करंट
बताया जाता है कि शौचालय घर के अंदर ही बना हुआ है। इसी शौचालय के ऊपर से घर के लिए बिजली की तार निकले हुए है। आशंका है यह तार कहीं से कटी फटे होंगे । इलाके में विगत कुछ दिनों से लगातार बरसात हो रही है। सम्भव है इसी के चलते तार में लगे कट से पूरे शौचालय की दीवारों में करंट फैल गया हो । फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।