ग्वालियर । ग्वालियर में कुछ माह पहले बन्हेरी गाँव के सरपंच विक्रम रावत की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी । उंसके बाद रिक्त हुई पोस्ट पर हुए उप चुनाव में उनकी पत्नी नीतू ने जीत हासिल कर ली।
त्रि-स्तरीय पंचायत उप निर्वाचन-2023 (उत्तरार्द्ध) के तहत हुए उप चुनाव में ग्वालियर जिले की ग्राम पंचायत बन्हेरी में सरपंच पद पर श्रीमती नीतू विक्रम सिंह विजयी रही हैं। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी श्री हाकिम सिंह रावत को 166 मतों से पराजित किया। रिटर्निंग अधिकारी एवं तहसीलदार दिनेश चौरसिया ने श्रीमती नीतू विक्रम सिंह को विजयी होने का प्रमाण-पत्र प्रदान किया। बन्हेरी ग्राम पंचायत में सरपंच पद के लिए डाले गए मतों की गिनती मंगलवार 9 जनवरी को जनपद पंचायत घाटीगाँव (बरई) के सभागार में की गई। ज्ञात हो बन्हेरी में गत 5 जनवरी को मतदान हुआ था।
ग्वालियर में हुई थी हत्या
ग्राम बन्हेरी के सरपंच विक्रम रावत की बीते 9 अक्टूबर को गोलीं मारकर हत्या कर दी गई थी । बाद में विक्रम रावत की गोलीं मारकर की गई नृशंस हत्या और हत्या के मुख्य षड्यंत्र के आरोपी मुकेश रावत की गिरफ्तारी न होने से क्षुब्ध और नाराज उसकी साली ने जहर खा लिया था । उंसके बाद उंसकी मौत हो गई।
चुनाव में था तनाव का माहौल
विक्रम रावत के हत्या के बाद से तनाव और दहशत का माहौल था। हत्या के बाद यहां सरपंच समर्थकों ने विरोधी पक्ष के घरों में आग लगा दी थी । तभी से दहशत और तनाव का माहौल था। यही बजह है कि उप चुनाव के दौरान वहां कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी ।