झाबुआ । मुख्यमंत्री द्वारा डीजे बन्द कराने के निर्देश के बाद पुलिस और प्रशासन अब डीजे संचालकों को प्रताड़ित करने में लग गया है । इसकी शिकायतें भी आने लगीं और अब ऐसे मामलों में पुलिस के खिलाफ कार्यवाही भी शुरू हो गई है। पहला मामला झाबुआ का आयग जहां डीजे संचालक से अभद्रता थाना प्रभारी को बहुत महँगी पड़ गयी। शिकायत मिलने पर झाबुआ के पुलिसअधीक्षक ने टीआई को लाइन अटैच कर दिया।
यह है पूरा मामला
दरअसल मुख्यमंत्री के निर्देशों के बाद डीजे संचालक पर कार्यवाही करने पेटलावद टीआई राजू सिंह बघेल उंसके यहां पहुंचे थे। वे डीजे संचालक को समझाइश दे रहे थे इसी दौरान वे पुलिसिया अंदाज़ में आ गए और उनकी जुबान फिसल गई , उन्होंने डीजे संचालक को अनपढ़ भी कह दिया। उनका यह वीडियो वायरल हो गया । बातचीत में अभद्रता का यह वीडियो के बाद एसपी ने टीआई को तत्काल प्रभाव से लाइन हाज़िर कर दिया।
कलेक्टर को हटा चुके है सीएम
गौरतलब है कि DJ संचालकों पर कार्रवाई के निर्देश मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने दिए हैं लेकिन यह भी हिदायत दी है कि प्रशासन और पुलिस जनता से सभ्यता से पेश आये । बस और ट्रक ड्राइवरों की हड़ताल के दौरान ऐसी ही एक टिप्पणी करने के कारण सीएम ने शाजापुर कलेक्टर को तत्काल प्रभाव से हटा दिया था।