ग्वालियर। जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र ग्वालियर द्वारा औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान एवं डॉ. भीमराव अम्बेडकर पॉलिटेक्निक कॉलेज में शिक्षित बेरोजगार हेतु सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के लिये शिविरों का आयोजन किया गया। जिसके तहत औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में लगभग 200 प्रतिभागियों ने भाग लिया। साथ ही डॉ. भीमराव अम्बेडकर पॉलिटेक्निक कॉलेज में आयोजित द्वितीय शिविर में लगभग 120 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
शिविरों में प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, स्टेण्ड अप इंडिया, मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता, मुख्यमंत्री ग्रामीण आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, डॉ. भीमराव अम्बेडकर आर्थिक कल्याण योजना, भगवान बिरसा मुण्डा स्वरोजगार योजना, टंट्या मामा आर्थिक कल्याण योजना, मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री विमुक्त घुमन्तु और अर्द्धघुमन्तु स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना तथा संत रविदास योजना के बारे में जानकारी दी गई। इन योजनाओं के तहत अब तक 37 हजार 932 हितग्राहियों को ऋण वितरण एवं स्वीकृति के रूप में 2534.47 लाख रूपए की राशि उपलब्ध कराई गई।
इन शिविरों में जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक श्री के एस सोलंकी, आईटीआई कॉलेज के प्राचार्य श्री महेश आर्य, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के प्रबंधक श्री राजेन्द्र सिंह, डॉ. भीमराव अम्बेडकर पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्राचार्य श्री शिशि विकसित, फेकल्टी पॉलिटेक्निक कॉलेज श्री रवि मिश्रा, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण की सहायक संचालक श्रीमती कीर्ति दीक्षित, खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के सहायक संचालक श्री रामसेवक शर्मा, हाथकरघा के सहायक संचालक श्री के एन गुप्ता एवं खादी ग्रामोद्योग भोपाल के सहायक संचालक श्री सुरेन्द्र पाल सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
BREAKING NEWS
- प्यार का पंचनामा’ फेम इशिता राज निभायेंगी साहसी योद्धा राजकुमारी राजनंदिनी का किरदार
- कलेक्टर रुचिका चौहान का आइकॉम पर हुआ सम्मान
- उच्च शिक्षा मंत्री का बड़ा एलान, प्रदेश के सबसे पुराने ग्वालियर आयुर्वेदिक कॉलेज बनेगा बड़ा रिसर्च सेंटर
- दिल्ली – मुम्बई ट्रैक पर मालगाड़ी पटरी से उतरी
- फर्जी गारंटी देकर एक दम्पत्ति ने निकाल लिया लाखो का लोन, रिकवरी नोटिस मिलने के बाद हुआ खुलासा, केस दर्ज
- बेकाबू स्कूली बस ने 9 वीं के छात्र को रौंदा..फिर कई मीटर घसीटा…तड़फते बच्चे को देखने के बाद बस लेकर भाग गया ड्राइवर