ग्वालियर । अंचल के वरिष्ठ कांग्रेस नेता , पूर्व पार्षद और जाने -माने छात्र नेता रहे शम्मी शर्मा का आज निधन हो गया। वे लंबे समय से बीमार थे और कुछ समय से दिल्ली में उनका उपचार चल रहा था। वहीं आज शाम उन्होंने अंतिम सांस ली ।
शम्मी शर्मा ने अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत छात्र राजनीति से की और फिर अनेक बार पार्षद चुने गए और नेता प्रतिपक्ष भी रहे । इसके अलावा उन्होंने कॉंग्रेस संगठन में भी विभिन्न पदों पर कार्य किया।
मध्यप्रदेश चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष डॉ प्रवीण अग्रवाल ने सोशल मीडिया पर उनके निधन की खबर देते हुए बताया कि स्व शर्मा की पार्थिव देह कल सुबह सडक मार्ग से दिल्ली से ग्वालियर के लिए रवाना होगी । यहां उनका अंतिम संस्कार होगा।
शम्मी शर्मा के निधन की सूचना से कांग्रेस जन , क्षेत्रीय नागरिकों और उनके शुभ चिंतकों में शोक की लहर फैल गई है । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता यदुनाथ सिंह तोमर ने सोशल मीडिया पर लिखा – मेरे छात्र जींवन के साथी, पूर्व पार्षद और नेता प्रतिपक्ष शम्मी शर्मा नही रहे। उनके निधन की खबर से मन व्यथित है। उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि ।