ग्वालियर । आपने गाड़ी या समान चुराने का वीडियो तो देखा होगा लेकिन ग्वलियर में चोरी का एक अलग ही वीडियो बायरल हो रहा है । यहां के पॉश इलाके में दिनदहाड़े बकरी चोरी करने का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल।
–चरवाहे की सड़क किनारे घास खा रही एक बकरी को उठा ले गए दो बाइक सवार चोर ।
– बकरी चोरी की घटना CCTV कैमरे में हुई कैद, शहर के पॉश इलाके हरिशंकर पुरम मैं हुई बकरी चोरी की वारदात ।
– झांसी रोड थाना क्षेत्र का मामला,चरवाहे की शिकायत पर पुलिस चोरों की पहचान करने में जुटी.
– पुलिस चोरों की तलाश में जुटी