भोपाल । मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी को अपनी टीम आज मिल जाएगी। लम्बे समय से पटवारी अकेले ही काम कर रहे थे । उनकी कार्यकारिणी का गठन नही हो पा रहा था। अब खुद जीतू ने बयान दिया है कि आज कांग्रेस पार्टी की कार्यकारिणी की सूची जारी होगी।
बताया गया है कि पीसीसी की टीम में फिलहाल 190 लोग शामिल होंगे । जिनमे प्रदेश उपाध्यक्ष, प्रदेश महासचिव, प्रदेश सचिव, और कुछ जिला अध्यक्ष के नामों की घोषणा भी होगी। यह भी बताया गया है कि इस नई कार्यकारिणी में करीब 30 महिलाओ को मौका मिलेगा।
यह भी बताया गया है कि मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी की इस नई प्रदेश कार्यकारिणी की टीम के साथ 5 अन्य समितियां भी इस मौके पर घोषित की जाएंगी। पॉलिटिकल अफेयर कमेटी, अनुशासन समिति, इलेक्शन समिति, सहित अन्य समिति भी आज घोषित होंगी। लेकिन इसके पहले विद्यमान पॉलिटिकल अफेयर कमेटी, अनुशासन समिति, इलेक्शन समिति भंग की जाएंगी ।
गौरतलब है कि कमलनाथ की जगह हाईकमान ने जीतू पटवारी को मध्यप्रदेश कॉंग्रेस कमेटी का अध्यक्ष बनाया था लेकिन आपसी कलह और संतुलन न बन पाने के कारण उनकी कार्यकारिणी की घोषणा नही हो पा रही थी । लम्बी जद्दोजहद के बाद आखिरकार अब वह समय आ गया है कि जीतू पटवारी अपनी टीम बना पा रहे है।