ग्वालियर। ग्वालियर के थाटीपुर इलाके में रहने वाले एक पेट्रोल पंप कर्मचारी ने पेट्रोल पंप मालिक की प्रताड़ना से तंग आकर बीती शाम फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, घटना के बाद बीती रात ही मृतक के शव को मुरार जिला चिकित्सालय के पोस्टमार्टम हाउस पहुंचा दिया गया. लेकिन पोस्टमार्टम हाउस में 18 घंटे बाद भी मृतक का पोस्टमार्टम नहीं हो सका ऐसे में नाराज परिजनों ने मृतक के शव को पीएम हाउस से सड़क पर लाकर चक्का जाम कर दिया, साथ ही मामले की जानकारी ग्वालियर कलेक्टर और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई इसके बाद मुरार जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और चक्का जाम कर रहे लोगों को समझा बुझाकर पोस्टमार्टम हाउस में शव का पीएम नहीं करने वाले डॉक्टर और कर्मचारियों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया।
युवक ने फांसी लगाकर दे दी थी जान
दरअसल थाटीपुर थाना क्षेत्र के नदी पर टाल स्थित गली नंबर 1 में रहने वाले प्रताप सिंह बिसोरिया ने बीती शाम घर में दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी, मृतक के भाई का कहना है कि वह थाटीपुर स्थित पेट्रोल पंप पर पहले नौकरी करता था जहां उसे प्रताड़ित कर नौकरी से निकाल दिया गया था और उस पर रिकवरी निकाली जा रही थी, बीती शाम उसने फांसी लगाई थी रात 9:00 बजे के करीब मौके पर पहुंची।
आ8 घण्टे तक नही हुआ पीएम
पुलिस ने मृतक के शव को मुरार जिला चिकित्सालय के पोस्टमार्टम हाउस पहुंचाया था लेकिन दूसरे दिन दोपहर 2:30 तक मृतक के शव का पोस्टमार्टम नहीं हुआ, पर जिन्होंने जब ज्यादा पूछताछ की तब पता लगा कि मुरार जिला चिकित्सालय के डॉक्टर और कर्मचारियों ने दूसरे थाना क्षेत्र का शव होने के कारण पीएम करने से इनकार किया है.
नाराज परिजनों ने सड़क पर शव रखकर लगाया जाम
ऐसे में नाराज परिजन मृतक के शव को लेकर थाटीपुर चौराहे पर पहुंचे और सड़क पर शव रख कर चक्का जाम कर दिया। मामले की पूरी जानकारी ग्वालियर कलेक्टर रुचिका सिंह चौहान को भी दी गई और कलेक्टर के निर्देश पर मुरार जिला चिकित्सालय के रेजिडेंट सर्जन डॉ आलोक पुरोहित भी चक्का जाम स्थल पर पहुंचे, सिविल सर्जन का कहना है कि मुरार जिला चिकित्सालय में चार थाना क्षेत्र के शवों का पोस्टमार्टम होता है लेकिन देर रात जब बॉडी पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंची तो उसी समय परिजनों को मामले की जानकारी दी जानी चाहिए थी, और अगर मामले की जानकारी नहीं दी गई तो फिर शव का पोस्टमार्टम किया जाना चाहिए था। पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है और जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वही मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों का भी कहना है कि मर्ग कायम कर मामले को संज्ञान में ले लिया गया है और विधिवत जो भी कार्रवाई होगी वह की जाएगी.