नई दिल्ली । ऑनलाइन मार्केटप्लेस और क्लासीफाइड बिजनेस ब्रांच ओएलएक्स ग्रुप ने दुनिया भर में करीब 800 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक संभावित खरीदारों और निवेशकों की खोज के बाद कंपनी ने बाजार में अपनी ऑटोमोटिव यूनिट, ओएलएक्स ऑटो के संचालन को बंद करना शुरू कर दिया है। यह छंटनी बाजार तक सीमित नहीं है। आगे और भी छंटनी की जा सकती है। ओएलएक्स ग्रुप ग्लोबल स्तर पर 30 से अधिक देशों में संचालन करता है और इसका मुख्यालय एम्स्टर्डम में है। ओएलएक्स ग्रुप का कहना है कि उसने इस साल की शुरुआत में ओएलएक्स ऑटो कारोबार से बाहर निकलने का निर्णय लिया और तब से संभावित खरीदारों या निवेशकों का पता लगाया गया है। इस प्रक्रिया से यह स्पष्ट हो गया कि स्थानीय बाजार में मौजूद महत्वपूर्ण मूल्य को देखते हुए व्यक्तिगत देश की बिक्री का पीछा करना सबसे अच्छा विकल्प था। इसमें चिली, लैटिन अमेरिका में फाइनेंशिंग कारोबार और ओएलएक्स क्लासीफाइड प्लेटफॉर्म और भारत, इंडोनेशिया और तुर्की में ऑटो लेनदेन कारोबार दोनों शामिल हैं। ओएलएक्स ग्रुप ने पोटेंशियल खरीदारों की कमी के कारण अर्जेंटीना, मैक्सिको और कोलंबिया में परिचालन बंद कर दिया है। अन्य बाजारों में इसकी भविष्य की योजनाओं को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है। ओएलएक्स ने हाल ही में नौकरियों में कटौती जनवरी में अपने ग्लोबल वर्कफोर्स में 15 प्रतिशत की घोषणा के बाद की है। हालांकि इस बात की कोई पुष्टि नहीं है कि क्या कोई सी-लेवल के अधिकारी प्रभावित हुए थे।
BREAKING NEWS
- आदित्य कृपालानी की नॉट टुडे आत्महत्या रोकथाम पर एक महत्वपूर्ण संदेश
- ऊर्जामंत्री बोले , ऊर्जा संसाधनों और उनके उपयोग के तरीके पर गहन चिंतन जरूरी
- भूमि धारकों व किसानों को भूमि के रिकॉर्ड की समग्र एवं खसरा आधारित ई-केवाईसी अनिवार्य, जाने कैसे करें अपडेट ?
- बारह साल के बच्चे की हत्या कर लाश पहाड़ियों में छुपाई
- पति के पैर तोड़े, 10 हजार रुपये छीने एक माह बीतने के बाद भी दबंगो को पुलिस ने नही किया अरेस्ट तो परिजनों ने एसपी ऑफिस में जो किया उससे हिल गए अफसर
- डेम में युवक डूबता रहा दोस्त समझे नाटक कर रहा है जब तक समझ आया तब तक …