मुंबई । वैश्विक बाजारों से मिले खराब संकेतों की वजह से गुरुवार के कारोबारि दिन शेयर बाजार की शुरुआत सपाट हुई है। सेंसेक्स 15.25 अंक की गिरावट के साथ 63,213.26 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 23.20 अंक की गिरावट के साथ 18,734.85 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। प्री-ओपनिंग में बाजार की मिलीजुली शुरुआत हुई है। सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को घरेलू शेयर बाजार लगातार तीसरे दिन बढ़त के साथ हरे निशान पर बंद हुए। 14 जून के कारोबार में सेंसेक्स 85 अंक मजबूत हुआ। वहीं निफ्टी में भी 40 अंकों की बढ़त दर्ज की गई। कारोबार के अंत में निफ्टी 18,755.90 पर बंद हुआ। एशियाई बाजारों में भी सुस्ती देखने को मिल रही। हैंग सेंग इंडेक्स में एक फीसदी की उछाल देखने को मिला है। इस बीच चीन के केंद्रीय बैंक ने 10 महीनों के बाद अपनी प्रमुख मध्यम अवधि की उधार दर में 10 बीपीएस की कटौती की क्योंकि अर्थव्यवस्था की रिकवरी असमान रही। घरेलू बाजार की बात करें तो एसजेवीएन आज फोकस में होगा क्योंकि इसने राज्य में 5,000 मेगावाट नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं को विकसित करने के लिए महाराष्ट्र राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए। वहीं कल अमेरिकी बाजार भी सपाट बंद हुए था। वॉल स्ट्रीट मिश्रित रूप से बंद हुआ क्योंकि एसएंडपी 500 ने 0.08 फीसदी की बढ़त हासिल की। नेस्डेक में 0.39 फीसदी की बढ़ोतरी हुई जबकि डाओ जोंस में 0.68 फीसदी की गिरावट देखने को मिली।
BREAKING NEWS
- आदित्य कृपालानी की नॉट टुडे आत्महत्या रोकथाम पर एक महत्वपूर्ण संदेश
- ऊर्जामंत्री बोले , ऊर्जा संसाधनों और उनके उपयोग के तरीके पर गहन चिंतन जरूरी
- भूमि धारकों व किसानों को भूमि के रिकॉर्ड की समग्र एवं खसरा आधारित ई-केवाईसी अनिवार्य, जाने कैसे करें अपडेट ?
- बारह साल के बच्चे की हत्या कर लाश पहाड़ियों में छुपाई
- पति के पैर तोड़े, 10 हजार रुपये छीने एक माह बीतने के बाद भी दबंगो को पुलिस ने नही किया अरेस्ट तो परिजनों ने एसपी ऑफिस में जो किया उससे हिल गए अफसर
- डेम में युवक डूबता रहा दोस्त समझे नाटक कर रहा है जब तक समझ आया तब तक …