नई दिल्ली । वर्तमान में इलेक्ट्रिक कारों के भारतीय बाजार में टाटा का बोलबाला है और टियागो ईवी और नेक्सान ईवी को अभी तक टक्कर देने वाली कोई भी कार मौजूद नहीं है। हालात ये हैं कि टियागो ईवी और टिगोर ईवी की करीब 50 हजार यूनिट्स अभी तक सेल हो चुकी हैं। लेकिन अब टाटा की इलेक्ट्रिक कारों को टक्कर देने के लिए जल्द ही बाजार में एक बजट ईवी आने जा रही है। बताया जा रहा है कि इसकी कीमत भी टियागो ईवी से कम होगी और रेंज काफी ज्यादा होगी। यहां पर हम बात कर रहे हैं रेनॉल्ट क्विड ईवी की।
बाजार में ईवी की मांग को देखते हुए कंपनी अब 1 साल में ही अपनी क्विड ईवी को लॉन्च कर सकती है। हालांकि कंपनी ने अभी तक कीमतों का खुलासा नहीं किया है लेकिन इस कार की कीमत 8 लाख रुपये से भी कम हो सकती है। ऐसे में ये टियागो से भी कम कीमत पर उपलब्ध होगी। वर्तमान में आ रही क्विड से इसका डिजाइन कुछ अलग होगा और इसमें बंपर, लाइट, ग्रिल को बदल दिया जाएगा।
कार में आपको डिजाइन के अलावा भी कई तरह के बदलाव देखने को मिलेंगे। कार के सस्पेंशन को भी पूरी तरह से बदल दिया गया है। इसे ज्यादा मजबूत बनाया गया है ताकि ये ज्यादा लोड ले सके। वहीं अब तक क्विड में आ रहा हंपी फर्श इसमें देखने को नहीं मिलेगा। नई क्विड ईवी में आपको इंटीरियर में भी काफी बदलाव देखने को मिलेंगे। इसमें बड़ा और बेहतर इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया जाएगा, वहीं कार में ड्राइवर डिस्प्ले भी पूरी तरह से डिजिटल होगा। कार में आपको तीन से चार ड्राइविंग मोड्स भी मिलेंगे।
माना जा रहा है कि यूरोपियन बाजार में बिकने वाली क्विड ईवी को ही कुछ बदल कर इंडिया में लॉन्च किया जाएगा। इसमें 26.8 किलोवॉट का बैटरी पैक दिया जाएगा जो 44 बीएचपी की पावर जनरेट करेगा। ये बैटरी पैक कार को सिंगल चार्ज पर 400 किलोमीटर तक की रेंज देगा। हालांकि इसको लेकर अभी कंपनी की ओर से कोई बयान नहीं दिया गया है। बता दें कि देश में तेजी से बढ़ती पेट्रोल डीजल की कीमतों के बीच अब लोगों ने इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ रुख कर लिया है। खासकर कारों की बात की जाए तो इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री में तेजी से बढ़त देखने को मिली है।