नई दिल्ली । इस सप्ताह सोने और चांदी की वायदा कीमतों की शुरुआत गिरावट के साथ हुई है। दोनों के वायदा भाव सोमवार को गिरावट के साथ खुले। चांदी के वायदा भाव अब 72 हजार रुपए और सोने के वायदा भाव 60 हजार रुपए से नीचे कारोबार कर रहे हैं। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोमवार को चांदी का बेंचमार्क जुलाई कॉन्ट्रैक्ट 119 रुपए की गिरावट के साथ 71,901 रुपए के भाव पर खुला। यह 144 रुपए की गिरावट के साथ 71,876 रुपए के भाव पर कारोबार कर रहा था। इसने 71,901 रुपए के भाव पर दिन का उच्च और 71,741 रुपए किलो के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया था। पिछले महीने चांदी के वायदा भाव 78 हजार रुपए किलो को पार कर सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गए थे। एमसीएक्स पर सोने का बेंचमार्क अगस्त कॉन्ट्रैक्ट 53 रुप, की गिरावट के साथ 59,555 रुपये के भाव पर खुला। फिलहाल यह कॉन्ट्रैक्ट 60 रुपये की गिरावट के साथ 59,548 रुपए के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 59,555 रुपए के भाव पर दिन का उच्च स्तर और 59,425 रुपए के भाव पर निचला स्तर छू लिया। पिछले महीने इस कॉन्ट्रैक्ट ने 61,845 रुपए प्रति 10 ग्राम के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।
BREAKING NEWS
- आदित्य कृपालानी की नॉट टुडे आत्महत्या रोकथाम पर एक महत्वपूर्ण संदेश
- ऊर्जामंत्री बोले , ऊर्जा संसाधनों और उनके उपयोग के तरीके पर गहन चिंतन जरूरी
- भूमि धारकों व किसानों को भूमि के रिकॉर्ड की समग्र एवं खसरा आधारित ई-केवाईसी अनिवार्य, जाने कैसे करें अपडेट ?
- बारह साल के बच्चे की हत्या कर लाश पहाड़ियों में छुपाई
- पति के पैर तोड़े, 10 हजार रुपये छीने एक माह बीतने के बाद भी दबंगो को पुलिस ने नही किया अरेस्ट तो परिजनों ने एसपी ऑफिस में जो किया उससे हिल गए अफसर
- डेम में युवक डूबता रहा दोस्त समझे नाटक कर रहा है जब तक समझ आया तब तक …