मुंबई । करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) इन दिनों इटली (Italy) की सैर पर हैं। वह अपने दोनों बेटों तैमूर और जेह के साथ इटली में समर वेकेशन बिता रहे हैं। अपने सोशल एकाउंट पर उन्होंने वहां की कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं। गौरतलब है कि करीना इंस्टाग्राम पर अपने परिवार और दोस्तों के साथ छुट्टियों की तस्वीरें शेयर करती रही हैं। तस्वीरों में करीना को स्काई ब्लू स्ट्रिप शर्ट, खुले बाल और ओवरसाइज्ड सनग्लासेस पहने हुए देखा जा सकता हैं। वहीं इसके बैकग्राउंड में समुद्र नजर आ रहा है। एक अन्य तस्वीर में, करीना येलो कलर का फ्लोरल को-ऑर्ड सेट पहने नजर आ रही हैं, जबकि सैफ नेवी ब्लू शर्ट, डेनिम और ब्लेजर में दिख रहे हैं। लवबर्ड्स को अपने दोस्तों के साथ खाने-पीने का लुत्फ उठाते देखा जा सकता है। करीना ने फोटो को कैप्शन दिया- नेग्रोनी नाइट्स, बैकग्राउंड में एक सुंदर झील का व्यू नजर आ रहा है। वहीं एक फोटो में करीना सफेद शर्ट, नियॉन रंग की बिकिनी पहने हुए हैं, जिसमें जेह की प्यारी झलक भी दिख रही है। उधर क्लिक में बैकग्राउंड में सैफ भी है।
करीना ने हाल ही में अपनी एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वह पीले रंग का को-ऑर्ड सेट पहने हुए देखी जा सकती हैं, उनकी पीठ कैमरे कीओर है और वह अपने आस-पास की सुंदरता को निहार रही हैं। तस्वीर को इंद्रधनुष इमोजी के साथ कैप्शन दिया गया है और लिखा- स्टेट ऑफ माइंड.. सोमवार को जब वी मेट की एक्ट्रेस ने सैफ के साथ तस्वीरें शेयर की थीं, जिसमें वे लंच करते नजर आ रहे है। करीना ने ब्लू शर्ट और रेड बिकिनी पहनी है, जबकि सैफ ने ब्लू शर्ट और टोपी पहनी हुई है।