मुंबई । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) बुधवार को इंडिया गठबंधन की तीसरी बैठक के लिए मुंबई पहुंचीं। बैठक से पहले, ममता ने अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachhan) से उनके घर जलसा में मुलाकात की और उन्हें राखी बाँधी। 80 वर्षीय अभिनेता ने रक्षाबंधन के मौके पर ममता बनर्जी को अपने घर पर चाय के लिए इनवाइट किया था। ममता बनर्जी की अमिताभ के परिवार के साथ कई तस्वीरें सामने आई हैं।
पिछले साल, अमिताभ बच्चन ने कोलकाता अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के उद्घाटन समारोह में भी भाग लिया था, जहां ममता ने भारत रत्न के लिए उनके नाम की वकालत भी की थी।
इससे पहले आज, ममता मुंबई एयरपोर्ट पर पहुंचीं जहां उनका स्वागत आदित्य ठाकरे ने किया। अमिताभ और उनकी पत्नी जया बच्चन के पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री के साथ अच्छे संबंध हैं।