ग्वालियर.बर्थ-डे पार्टी में 18 वर्षीय रेपिडो राइडर से झगड़े के बाद उसकी बीच बाजार गोली मारकर बेरहमी से हत्या करने वाले मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है आरोपी की गिरफ्तारी पर ₹5000 का इनाम भी घोषित था और उसकी आधा दर्जन साथी पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं जिनमें से ज्यादातर नाबालिक आरोपी है घटना में रैपीडो राइडर इमरान खान के सिर में गोली मारी गई थी जिससे उसके सिर के चीथड़े उड़ गए थे.
दरअसल रेपिडो राइडर और उसका दोस्त अपने एक साथी का जन्मदिन मनाने के लिए मेला ग्राउंड गए थे। यहीं आए कुछ युवकों से उनका झगड़ा और मारपीट हुई। इसके बाद मेला ग्राउंड से करीब तीन किलोमीटर दूर मुरार के छह नंबर चौराहे के पास रेपिडो राइडर को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया फिर सिर में गोली मार दी जहां यह घटना हुई, वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में मारपीट की घटना कैद हुईं थी और हत्या होने के बाद आरोपी भागते नजर आए थे.आरोपी दो बाइक पर सवार होकर आए थे। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत युवक को अस्पताल भिजवाया था जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया था। उसकी पीठ पर बैग था। इस बैग को खोलकर पुलिस ने तलाशी ली तो पर्ची मिली, जिस पर प्रिंस खरे निवासी शिवाजी नगर, थाटीपुर का नंबर लिखा था। करीब चार घंटे की पड़ताल के बाद सामने आया कि प्रिंस तो बाइक पर पीछे बैठा था। बाइक इमरान पुत्र अबरार खान निवासी शिवाजी नगर चला रहा था। इमरान खान रेपिडो राइडर था। वह शाम 5 बजे अपने घर पर यह कहकर निकला था कि कस्टमर का फोन आया है, कस्टमर को छोड़ने के लिए जा रहा है। इसके बाद वह घर नहीं लौटा। पुलिस रात को इमरान के परिजनों को पोस्टमार्टम हाउस लेकर पहुंची तो उन्होंने पहचान की। पुलिस को पूछताछ में पता लगा है कि मेला ग्राउंड में दोस्त की बर्थ-डे पार्टी में गए थे। यहां झगड़ा हुआ था। इसके बाद मुरार में छह नंबर चौराहे के पास इन्हें घेर लिया। यहां इमरान खान की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने दस से अधिक लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए उनकी तलाश शुरू कर दी थी. जिसमें हत्या में शामिल आधा दर्जन के करीब युवक पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं लेकिन मुख्य आरोपी फरार चल रहा था इस बीच बड़ा गांव निवासी मुख्य आरोपी पुलिस के हाथ लगा है पुलिस ने उसके कब्जे से घटना में इस्तेमाल किया गया हथियार और बाइक भी बरामद की है इसके बाद आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राइम ऋषिकेश मीणा का कहना है कि आरोपी को जल्द ही कोर्ट से रिमांड पर लिया जाएगा जिससे घटनाक्रम से जुड़ी अन्य जानकारी जुटाई जाएगी. हत्या की मुख्य वजह के बारे में उन्होंने बताया कि 2 वर्ष से दो गुटों के बीच किसी लड़की को लेकर चल रहे झगड़े में यह वारदात हुई है हत्या का कारण कोई बड़ा नहीं है लेकिन आपसी गुट बाजी में यह वारदात हुई.