नई दिल्ली। बढ़ती महंगाई के बीच लोगों के लिए बड़ी राहत की खबर है। केंद्र की मोदी सरकार ने बड़ा फैसला लेकर घरेलू एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) (14.2 किलोग्राम) के दाम में भारी कटौती की है। मोदी सरकार घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दामों में 200 रुपये की काम कर दिए है। इस फैसले के बाद आम जनता को थोड़ी राहत जरूर मिलेगी। साथ ही सरकार 75 लाख नए उज्जवला कनेक्शन भी बांटेगी।
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने कहा कि रक्षाबंधन और ओनम पर दाम घटाकर प्रधानमंत्री मोदी ने बहनों को बड़ा तोहफा दिया है। इससे देश के 33 करोड़ उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा। इस फैसले से सरकार पर वित्त वर्ष 2023-24 में 7,680 करोड़ रुपये का बोझ आएगा। बता दें कि इसके पहले अगस्त महीने की पहली तारीख को पेट्रोलियम कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की कटौती की थी। हालांकि, घरेलू गैस सिलेंडर की दामों में कोई भी बदलाव नहीं हुआ था।
दिल्ली में घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 1103 रुपये, वहीं, मुंबई में रसोई गैस सिलेंडर का दाम 1102.50 रुपये, कोलकाता में 1129 रुपये, चेन्नई में 1118.50 और भोपाल में 1108.50 रुपये था। बता दें कि पेट्रोलियम कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी की कीमतों में बदलाव करती हैं। अगर सरकार सिलेंडर में 200 रुपये की कटौती करती है, तब दिल्ली में घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 903 रुपये होगी।
-ममता ने कहा की इंडिया गठबंधन के कारण कीमतें कम हुईं
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) ने कहा की पिछले दो महीनों में अब तक इंडिया गठबंधन ने मात्र दो बैठकें की हैं और हम देख रहे हैं कि घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतें 200 रुपए तक कम हो गई हैं। ये इंडिया गठबंधन के कारण हुआ है।