नई दिल्ली । पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की अगवानी में रविवार सुबह राजघाट पर जी-20 (G20) नेताओं ने पहुंचकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुतारेस और अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) की प्रमुख क्रिस्टालिना जॉर्जीवा सबसे पहले राजघाट पहुंचने वालों में शामिल थीं। पीएम मोदी ने जी-20 नेताओं को अंगरखा पहनाकर उनका स्वागत किया। महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने के बाद जी-20 नेता ‘लीडर्स लाउंज में पहुंचे और वहां शांति दीवार पर हस्ताक्षर अपने हस्ताक्षर भी किए। इससे पूर्व राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शनिवार को शिखर सम्मेलन स्थल ‘भारत मंडपम में जी-20 मेहमानों के लिए एक भव्य डिनर का आयोजन किया, जिसमें मोटे अनाज से बने व्यंजन और कश्मीरी कहवा परोसे गए। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रात्रिभोज शुरू होने से पहले एक मंच पर अतिथियों का स्वागत किया, जिसकी पृष्ठभूमि में बिहार के नालंदा महाविहार (नालंदा विश्वविद्यालय) की तस्वीर लगी हुई थी, साथ ही भारत की अध्यक्षता में जी20 का विषय- वसुधैव कुटुम्बकम्- एक पृथ्वी, एक कुटुम्ब, एक भविष्य को दर्शाया गया था।
BREAKING NEWS
- जहां रुके हैं संघ प्रमुख वहां 70 घण्टे के लिए नो फ्लाई जोन, जाने क्या क्या हुआ प्रतिबन्धित ?
- कमिश्नर, कलेक्टर और सीईओ जिला पंचायत ने वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के साथ म आई दीपावली
- 25 दिसम्बर से ही शुरू होगा ग्वालियर व्यापार मेला, तैयारियां शुरू हुई,जानें कितने दिन चलेगा
- ग्वालियर में शुरू हुआ आरएसएस का राष्ट्रीय वर्ग ,डॉ मोहन भागवत 554 प्रचारकों के साथ मनाई दीपावली
- भिंड में आतिशबाजी की चिंगारी से भड़की आग ने मचाई तबाही, देखें वीडियो
- विजयपुर में 11 और बुधनी में 20 प्रत्याशी, मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच