नई दिल्ली । जी20 सम्मेलन के मद्देनजर दिल्ली दुल्हन की तरह सजकर तैयार हो गई है। विशेष विदेशी अतिथियों का दिल्ली के लिए रवाना होने का सिलसिला जारी है। अर्जेंटीना के राष्ट्रपति अल्बर्टो फर्नांडीज जी20 समिट के लिए दिल्ली आ भी चुके हैं। वहीं जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा रवाना हो चुके हैं। फुमियो किशिदा इंडोनेशिया से भारत के लिए निकले हैं। वह आसियान समिट के लिए पिछले दिनों जकार्ता पहुंचे थे। दोपहर में ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक तो वहीं शाम को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन दिल्ली पहुंचने वाले हैं। बाइडेन शाम का प्लेन शाम को दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड करेगा। राष्ट्रपति बाइडेन आज ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी करेंगे। बाइडेन के साथ पहले उनकी पत्नी और अमेरिका की फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन भी आने वाली थीं, लेकिन उनके कोरोना संक्रमित होने की वजह से नहीं आ रही हैं। जी-20 शिखर सम्मेलन की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। इस बीच बड़ी जानकारी यह सामने आई है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी-20 शिखर सम्मेलन में कुल 15 बैठक करेंगे। आज मोदी कुल तीन दिन देशों के राष्ट्र अध्यक्ष के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे, जिसमें अमेरिका, बांग्लादेश और मॉरीशस के राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री शामिल हैं। वहीं 9 सितंबर को यूके के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के साथ बातचीत करेंगे। इसके अलावा 9 सितंबर को ही जापान, जर्मनी और इटली के राष्ट्रप्मुख से प्रधानमंत्री मोदी द्विपक्षीय बातचीत करेंगे।
BREAKING NEWS
- विहार चुनाव और नीतीश को लेकर भाजपा महासचिव ने बड़ी बात कही
- कुम्भ की भीड़ से दिल्ली स्टेशन पर भगदड़ से 18 से अधिक मौत क्यों ? कोई क्यों नही लेता इसकी जिम्मेदारी ? पढ़ें विश्लेषण
- मुठभेड़ के बाद और उलझ गई शिवाय अपहरण काण्ड की कहानी, घायल बदमाश बोले मैंने नहीं किया अपहरण
- ऑनलाइन जॉब के नाम पर ठगों ने मेडिकल स्टूडेंट से ठग लिए 44 लाख रूपये, टास्क बेस्ड जॉब के नाम पर की ठगी
- सकुशल घर लौटा मासूम शिवाय, ढ़ोल, अतिशवाजी और पुष्प वर्षा के साथ हुई अगवानी, पुलिस जिन्दावाद के नारे लगे, देखें जश्न का वीडियो
- ग्वालियर मे दिन दहाड़े बच्चे का अपहरण, माँ स्कूटी से बच्चे को स्कूल छोड़ने जा रही थी तभी बदमाशों ने किया यह किडनेप । देखें वीडियो