चंडीगढ़ । हरियाणा के नूंह (Nuh) जिले में हुई हिंसक घटना में अब तक 116 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। इधर गृहमंत्री ने इस घटना को सुनियोजित करार देते हुए मास्टरमाइंड को तलाशने की बात कही है। गौरतलब है कि धार्मिक यात्रा के दौरान नूंह में दो समुदायों में आपस में भिडंत हुई थी, गृहमंत्री ने हिंसा और आगजानी को प्री-प्लांड बताया। हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने दावा करते हुए कहा कि नूंह में इस समय कर्फ्यू लगाया गया है। बड़ी संख्या में पुलिस और सिक्योरिटी फोर्सेज की तैनाती की गई है। एयरफोर्ट तैयार है, यदि जरूरत पड़ी तो एयरफोर्स की मदद भी ली जाएगी। मीडिया से बातचीत में अनिल विज ने कहा कि जिस तरह से हमला किया गया है, उससे लग रहा है कि इसके पीछे मास्टरमांड था और पूरी तरह से यह सुनियोजित हमला था। मंत्री अनिल विज ने बताया कि अब स्थिति नियंत्रण में है और अब तक 116 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। ये गिरफ्तारियां गुरुग्राम (Gurugram), रेवाड़ी और सोहाना से हुई हैं। मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल, हमारी यह जिम्मेदारी है कि हालात शांत और नियंत्रण में रहें। साथ ही हम तथ्यों की जांच कर रहे हैं और घटना के मास्टरमाइंड की भी तलाश की जा रही है।
गृहमंत्री विज ने कहा कि मुझे लगता है कि यह प्री-प्लांड हमला था। अगर यह सुनियोजित नहीं था तो फिर रास्ते में पत्थर और सिलेंडर कहां से आए? विज ने बताया कि उन्होंने केंद्रीय गृह सचिव से भी बात की है औऱ अगर एयरफोर्स की जरूरत पड़ी तो उसे भी बुलाया जाएगा। एयरफोर्स को स्टैंडबाय रखा गया है। गुरुग्राम के डीसी ने बताया कि बृज मंडल धार्मिक यात्रा के दौरान हुई हिंसा में जिला में 116 आरोपियों की गिरफ्तारी की गई और 26 एफआईआर दर्ज की गई है। हिंसा के दौरान कुल 60 लोग अब तक घायल हुए हैं। डीसी ने गांवों में ठीकरी पहरा लगाने के आदेश दिए हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस बल की 14 कंपनियां फील्ड में, शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए तैनात की गई है। साथ ही कहा कि अफवाहों पर ध्यान ना दें और लोग कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करेंगे। उधर, आगामी आदेशों तक गुरुग्राम में शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे। क्षेत्रवार 10 ड्यूटी मजिस्ट्रेट तथा 6 स्पेशल ड्यूटी मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं। क्षेत्र पर लागतार निगरानी रखी जा रही है।