नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Narendra Modi ) संयुक्त राज्य अमेरिका की ऐतिहासिक राजकीय यात्रा पर अमेरिका ( America )पहुंच गए हैं। प्रधानमंत्री मंगलवार सुबह 7 बजे अमेरिका के लिए निकले थे। अमेरिका ( America )की राजकीय यात्रा के दौरान मोदी अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को दूसरी बार संबोधित करेंगे। व्यापार जगत के नेताओं के साथ-साथ भारतीय प्रवासियों से भी मुलाकात करेंगे, और व्हाइट हाउस में राजकीय भोज में राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ शिरकत करेंगे। अमेरिका में पीएम की जोरदार स्वागत की तैयारी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजकीय यात्रा शुरू करने से पहले कहा था कि भारत ( India ) और अमेरिका ( America ) के बीच संबंध अब पहले से कहीं ज़्यादा मज़बूत और गहरे हैं और दोनों देशों के नेताओं के बीच अभूतपूर्व विश्वास बना हुआ है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अमेरिका में आलीशान ब्लेयर हाउस में ठहराया जाएगा। करीब 70 हजार स्क्वायर फीट एरिया में फैले इस बेहतरीन गेस्ट हाउस में 119 कमरे हैं। 190 सालों से ये अमेरिकी इतिहास का गवाह रहा है। पीएम अपनी इस ऐतिहासिक अमेरिकी यात्रा के दौरान टेस्ला के सीईओ और ट्विटर के मालिक एलन मस्क से भी मुलाकात करेंगे।इससे पहले साल 2015 में प्रधानमंत्री मोदी और एलन मस्क की मुलाकात टेस्ला मोटर्स फैक्ट्री के विजिट के दौरान हुई थी। हालांकि, उस समय मस्क ट्विटर के मालिक नहीं थे।