शिरडी । इस साल 30 सितंबर के बाद 2000 रूपये के नोट मान्य नहीं होंगे, ऐसी घोषणा रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने की है. इस घोषणा के बाद अब लोग 2000 रूपये के नोट को खपाने के लिए तरह-तरह की तरकीबें ढूंढने लगे हैं। कुछ जगहों पर नोट बदलने के लिए पैसे लिए जा रहे हैं. यह सब स्थिति देखकर किसी ने सोना खरीदा तो किसी ने जहां आस्था थी वहां दान कर दिया। चूंकि 30 सितंबर तक 2000 रुपये के नोट चलन में रहेंगे, इसलिए पिछले महीने में साईंबाबा की दान पेटी में 2000 रुपये के नोटों का दान बढ़ गया है. सिर्फ एक महीने में शिरडी के साईंबाबा की दान पेटी में ढाई करोड़ रुपये के 12,000 नोट आ चुके हैं. मालूम हो कि मई में रिजर्व बैंक ने बड़ा फैसला लेते हुए 30 सितंबर के बाद 2,000 रुपये के नोटों को चलन से बंद करने का फैसला किया था. दो हजार रुपये के नोट, जो साईं बाबा के दान में कम ही मिलते हैं, अब बड़ी संख्या में भक्तों द्वारा दान करने की खबर हैं। साईं संस्थान के मुताबिक पिछले एक महीने में साईं संस्थान को दो हजार रूपये के ढाई करोड़ का दान मिला है और करीब 12,000 नोट मिले हैं.
BREAKING NEWS
- आदित्य कृपालानी की नॉट टुडे आत्महत्या रोकथाम पर एक महत्वपूर्ण संदेश
- ऊर्जामंत्री बोले , ऊर्जा संसाधनों और उनके उपयोग के तरीके पर गहन चिंतन जरूरी
- भूमि धारकों व किसानों को भूमि के रिकॉर्ड की समग्र एवं खसरा आधारित ई-केवाईसी अनिवार्य, जाने कैसे करें अपडेट ?
- बारह साल के बच्चे की हत्या कर लाश पहाड़ियों में छुपाई
- पति के पैर तोड़े, 10 हजार रुपये छीने एक माह बीतने के बाद भी दबंगो को पुलिस ने नही किया अरेस्ट तो परिजनों ने एसपी ऑफिस में जो किया उससे हिल गए अफसर
- डेम में युवक डूबता रहा दोस्त समझे नाटक कर रहा है जब तक समझ आया तब तक …