ग्वालियर। भाजपा की संभागीय बैठक को संबोधित करने ग्वालियर पहुंचे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मीडिया से चर्चा करते हुए छिंदवाड़ा में हो रही धीरेंद्र शास्त्री की कथा पर तंज कसते हुए कहा कि चुनाव से पहले कथा सभी कराते हैं। फिर चुनाव के बाद उन्हीं संतों पर प्रश्नों के प्रहार करते हैं और धर्म को भूल जाते हैं। उनके चरित्र से सब वाकिफ हैं।
राहुल गांधी के फैसले पर बोले सिंधिया
राहुल गांधी के प्रकरण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर कहा कि प्रकरण अभी समाप्त नहीं हुआ है, चल रहा है। सर्वोच्च न्यायालय के फैसला का हम सभी सम्मान करते हैं।