ग्वालियर । भारतीय जनता पार्टी की संभागीय बैठक को संबोधित करने ग्वालियर पहुंचे केंद्रीय मंत्री और राज्य चुनाव प्रबन्धन समिति के मुखिया नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि भाजपा का ध्यान प्रदेश की सभी 230 सीटों पर है। संभागीय बैठकों का क्रम आज यहां पूर्ण हो गया है। कार्यक्रमों की रचना तैयार हो गई है और यह रचना नीचे तक पहुंच गई है।माहौल भाजपा के पक्ष में है, और हम दो तिहाई बहुमत से अधिक सीटें जीतकर सरकार बनाएंग
हर नेता को सौंपे 50 बूथ
आपको बता दें कि भाजपा के बूथ प्रबंधन की कार्ययोजना का पहला चरण पूरा होने के बाद अब बूथ स्तर पर भाजपा का दूसरा चरण प्रारंभ होगा, जिसमें पार्टी के संभाग स्तर के 50 नेताओं को 15 सूत्रीय कार्यक्रम सौंपा जाएगा और उन्हें इसका क्रियान्वयन करना है। इसके अंतर्गत प्रत्येक नेता को लगभग 50 बूथ सौंपे गए हैं। बूथ प्रबंधन से जुड़े कार्य जैसे बूथ में दीवार लेखन करवाना होगा और मोदी-शिवराज की योजनाओं का प्रचार किया जाएगा।