ब्यूनर्स आयर्स । उरूग्वे और दक्षिण कोरिया की टीमें अंडर-20 फुटबॉल विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंच गयी हैं। वहीं अमेरिका और नाइजीरिया की टीमें हार के साथ ही बाहर हो गयी हैं। उरूग्वे और दक्षिण कोरिया ने रविवार को यहां अपने-अपने क्वार्टर फाइनल मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। उरूग्वे ने अमेरिका के खिलाफ मैच में 2-0 से जीत दर्ज की। उरूग्वे की ओर 21वें मिनट में एंडरसन दुराते ने गोल कर अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई जबकि 56वें मिनट में जोशुआ विंडर ने आत्मघाती गोल दागकर उरूग्वे की जीत तय कर दी।
वहीं दक्षिण कोरिया ने अतिरिक्त समय में किये गोल की सहायता से नाइजीरिया को 1-0 से हराया। दक्षिण कोरिया की ओर से मैच का एकमात्र गोल सियोक ह्युन चोई ने हेडर पर किया। उरूब्वे की टीम अब सेमीफाइनल में गुरुवार को इजराइल से खेलेगी जबकि दक्षिण कोरिया का मुकाबला इटली से होगा।