येओसु । भारत की शीर्ष महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु को कोरियाई ओपन सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट के पहले ही दौर में चीनी ताइपे की पेई यू-पो ने हरा दिया। महिला एकल के तीन गेम और तकरीबन एक घंटे तक चले इस संघर्षपूर्ण मुकाबले में सिंधु 18-21 21-10 13-21 से हार के साथ टूर्नामेंट से बाहर हो गईं। वहीं पुरुष एकल में भारत के ही प्रियांशु राजावत जीत के साथ ही दूसरे दौर में पहुंच गए हैं। प्रियांशु ने स्थानीय खिलाड़ी चोइ जि हून को पुरूष एकल वर्ग के सीधे गेम में हराया। राजावत ने चोइ को तकरीबन 42 मिनट तक चले मुकाबले में 21-15 21-19 से हराया। अब उनका सामना अगले दौर में शीर्ष वरीयता प्राप्त जापान के कोडाइ नराओका से होगा। वहीं भारत की ही एन सिक्की रेड्डी और रोहन कपूर की मिश्रित युगल जोड़ी ने फिलिपीन्स की एल्विन मोराडा और एलिसा यसाबेल लियोनार्डो की जोड़ी को सीधे गेम में 21-17 21-17 से हराया। यह भारतीय जोड़ी अब अगले दौर में फेंग यान झी और हुआंग डोंग पिंग की चीन की चौथी वरीयता प्राप्त जोड़ी का सामना करेगी। वहीं भारत के किरण जॉर्ज को पहले ही दौर में चीनी ताइपै के खिलाड़ी वांग जू वेइ के हाथों 17-21 9-21 से हार का सामना करन पड़ा है।
भारत की ही आकर्षी कश्यप, तस्नीम मीर, मिथुन मंजूनाथ और अश्मिता चालिहा भी पहले दौर में हार के साथ ही बाहर हो गये हैं। आकर्षी को चीन की झेंग यी मान के खिलाफ 12-21 17-21 से हार का सामना करना पड़ा जबकि तस्नीम को कोरिया की 19वें नंबर की खिलाड़ी किम गा युन ने 11-21 18-21 से हराया। मंजूनाथ को भी मलेशिया के एनजी जे योंग ने आसानी से 21-11 21-4 से हराया। अश्मिता को भी ओलंपिक चैंपियन चेन यूई फेई के खिलाफ सीधे गेम में 13-21 12-21 से हार का सामना करना पड़ा। बी सुमीत रेड्डी और अश्विनी पोनप्पा की भारतीय जोड़ी को मिश्रित युगल के पहले दौर में कोरिया के सोंग हयून चो और ली जुंग हयून की जोड़ी ने 23-21, 13-21, 21-12 से पराजित किया।