सिडनी । दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर शेन वॉर्न (Shane Warne) की मौत के मामले में एक अहम खुलासा हुआ है। वॉर्न की मार्च 2022 में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गयी थी। अब उनकी मौत की वजह को लेकर आई एक रिपोर्ट से सभी हैरान हैं। इसमें कहा गया है कि वॉर्न की मौत कोरोना टीके कारण हुई थी। वॉर्न गत वर्ष मार्च में छुट्टियां मनाने के लिए थाईलैंड (Thailand) गए हुए थे और वहीं होटल में उन्हें दिल का दौरा पड़ा था। इसी को लेकर अब विशेषज्ञ डॉक्टरों का कहना है कि वॉर्न ने कोरोना से बचने के लिए जो टीक लगवाया था उससे दिल से संबंधित रोग बढ़ता है। वॉर्न की मौत भी दिल का दौरा पड़ने की वजह से ही हुई थी। वॉर्न ने दौरे के 9 महीने पहले कोरोना टीका लगवाया उन्होंने संक्रमण से बचने के लिए कोविड एमआरएनए टीका लगवाया था। एक रिपोर्ट के अनुसार यह ऐसा टीका है जिससे दिल से संबंधित रोग बढ़ते हैं। ऑस्ट्रेलियाई डॉक्टर और ब्रिटेन के कार्डियोलॉजिस्ट (दिल की बीमारियों के विशेषज्ञों) का मानना है कि इस क्रिकेटर की मौत का कारण कोरोना टीकाकरण हो सकता है। इस बारे में कार्डियोलॉजिस्ट डॉ क्रिस नील और डॉ असीम मल्होत्रा का मानना है कि जो कोरोना टीका वॉर्न ने लगवाया था उससे दिल की बीमारियां तेजी से फैलने का खतरा बढ़ता था। गौरतलब है कि वॉर्न ने ऑस्ट्रेलिया की ओर से 145 टेस्ट और 194 एकदिवसीय मैच में 708 और 293 विकेट लिए थे। उनकी अचानक हुई मौत से खेल जगत हैरान हो गया था। तभी से उनकी मौत के कारणों की जांच चल रही थी।
BREAKING NEWS
- आदित्य कृपालानी की नॉट टुडे आत्महत्या रोकथाम पर एक महत्वपूर्ण संदेश
- ऊर्जामंत्री बोले , ऊर्जा संसाधनों और उनके उपयोग के तरीके पर गहन चिंतन जरूरी
- भूमि धारकों व किसानों को भूमि के रिकॉर्ड की समग्र एवं खसरा आधारित ई-केवाईसी अनिवार्य, जाने कैसे करें अपडेट ?
- बारह साल के बच्चे की हत्या कर लाश पहाड़ियों में छुपाई
- पति के पैर तोड़े, 10 हजार रुपये छीने एक माह बीतने के बाद भी दबंगो को पुलिस ने नही किया अरेस्ट तो परिजनों ने एसपी ऑफिस में जो किया उससे हिल गए अफसर
- डेम में युवक डूबता रहा दोस्त समझे नाटक कर रहा है जब तक समझ आया तब तक …