चेन्नई । चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के सीईओ काशी विश्वनाथन ने टीम के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी के अगले आईपीएल में खेलने को लेकर कहा कि इसका फैसला स्वयं धोनी करेंगे। धोनी अभी घुटने की सर्जरी से उबर रहे हैं। विश्वनाथन ने हाल ही में धोनी से मुलाकात की थी और उनकी सेहत को लेकर बातें की थीं। धोनी अब सर्जरी के कारण फरवरी तक मैदान में नजर नहीं आएंगे।
विश्वनाथन ने कहा, धोनी को अच्छे से पता है कि आगे उन्हें क्या करना है। अगर उन्हें आईपीएल से संन्यास लेना होगा। तो वो सीधे ही टीम मालिक एन श्रीनिवासन को इसकी जानकारी देंगे। साल 2008 की शुरुआत से ही वह सीधे सीएसके प्रबंधन से बात करते हैं। यही आगे भी चलता रहेगा।
विश्वनाथन ने साथ ही कहा कि धोनी पहले मैच से ही घुटने का दर्द झेल रहे थे पर किसी को शिकायत करे बिना वह टीम के लिए खेलते रहे। उन्होंने अपनी घुटने की तकलीफ को लेकर कभी किसी तरह की शिकायत नहीं की जबकि सभी का पता था कि वह ठीक से दौड़ भी नहीं पा रहे थे। फाइनल जीतने के बाद ही उन्होंने कहा था अब मैं घुटने की सर्जरी कराऊंगा।