बाकू । भारतीय निशानेबाज सिफ्त कौर समरा विश्व चैंपियनशिप में महिलाओं की 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन स्पर्धा में 5वें स्थान पर रही हैं। इसी के साथ ही पेरिस ओलंपिक के लिए भारत को छठा ओलिम्पिक कोटा मिला है। सिफ्त ने इस माह की शुरुआत में ही चीन के चेंगदू में हुए विश्व विश्वविद्यालय खेलों में स्वर्ण पदक जीता था। तब इस खिलाड़ी ने फाइनल में 429.1 का स्कोर बनाया था। सिफ्त क्वालीफिकेशन दौर में 589 अंक के साथ ही 5वें स्थान पर रहीं थी। उन्होंने ‘नीलिंग में 192 का स्कोर करने के बाद ‘प्रोन और ‘स्टैंडिंग में 199 और 198 अंक हासिल किए थे। सिफ्त फाइनल में ‘नीलिंग चरण के बाद 8वें स्थान पर फिसल गई थी। उन्होंने इसके बाद ‘प्रोन और ‘स्टैंडिंग में बेहतर प्रदर्शन करते हुए 5वां स्थान हासिल किया। वहीं इस स्पर्धा में चीन की झांग कियोनग्यू ने 465.3 अंक हासिल कर स्वर्ण जबकि हान जियाये ने 463.5 अंक हासिल कर रजत पदक अपने नाम किया है। वहीं अमरीका की सेगेन मैडालेना ने 451.9 का स्कोर बनाने के साथ ही तीसरा स्थान हासिल किया।
सिफ्त 589, आशी चौकसे 590 और मानिनी कौशिक 582 की भारतीय तिकड़ी 1761 के कुल स्कोर के साथ ही टीम स्पर्धा में 5वें स्थान पर रही। वहीं विश्व कप पदक तालिका में भारत ने 4 स्वर्ण और 3 कांस्य पदक के साथ ही तीसरा स्थान हासिल किया। शीर्ष 2 स्थानों पर चीन और अमेरिका हैं।
भारत ने अब तक कुल 6 ओलिम्पिक कोटा हासिल किए है। इससे पहले मेहुली घोष (महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल) और 28 वर्षीय अखिल श्योराण (50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन) और भवनीश मेंदिरत्ता (पुरुष ट्रैप), गत विश्व चैंपियन रुद्रांक्ष बालासाहेब पाटिल (पुरुष 10 मीटर एयर राइफल), स्वप्निल कुसाले (पुरुष 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन) ने भी ओलंपिक कोटा हासिल किये थे।