नई दिल्ली। भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह से यौन शोषण मामले में दिल्ली पुलिस दो बार पूछताछ कर चुकी है। सूत्रों ने इसकी जानकारी दी।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, बृजभूषण शरण सिंह से 2 बार दिल्ली पुलिस पूछताछ कर चुकी है। दो बार जो पूछताछ हुई, वो छह-छह घंटे तक चली। दिल्ली पुलिस ने गोंडा जाकर भी बृजभूषण को लेकर और लोगों से भी सवाल किए हैं। इनमें बृजभूषण के ड्राइवर, सुरक्षाकर्मी, माली और नौकर भी शामिल हैं। एसआईटी इस मामले में अभी तक 137 लोगों के बयान दर्ज कर चुकी है। आरोपों के समय मौजूद हर शख्स का बयान भी दर्ज किया गया है। सूत्रों के मुताबिक, अब तक 200 से ज्यादा लोगों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं। इनमें कोच, अधिकारी और पहलवान भी शामिल हैं।
सूत्रों के मुताबिक, बृजभूषण शरण सिंह से महिला पहलवानों के लगाए गए आरोपों में जिस घटना का जिक्र किया गया, उससे जुड़े सवाल किए गए। एक पहलवान ने यह आरोप लगाया था कि 16 अक्टूबर 2017 को बृजभूषण शरण सिंह ने दिल्ली में अपने आवास पर बदतमीजी की थी। साथ ही यौन दुर्व्यवहार करने की कोशिश की थी। इस आरोप के बारे में जब बृजभूषण से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वो 16 अक्टूबर 2017 को जूनियर पहलवानों के कैंप के लिए लखनऊ में थे। 17 अक्टूबर 2017 को वो अपने चुनावी क्षेत्र का दौरा कर रहे थे। इसी की पड़ताल के लिए गोंडा में एसआईटी की टीम गई थी। वहां बृजभूषण के बयानों को लेकर लोगों से पूछताछ की गई। इस तरह सिलसिलेवार तरीके से दिल्ली पुलिस पूछताछ कर रही है।
पहलवानों ने बृजभूषण शरण सिंह पर विदेश में भी दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है। ऐसे में दिल्ली पुलिस की टीम ने उस दौरान मौजूद लोगों से भी पूछताछ की है।
वहीं, इस मामले में नाबालिग के बयान को लेकर अलग-अलग रिपोर्ट आ रही हैं। अगले दो-तीन दिनों में नाबालिग के बयान को लेकर दिल्ली पुलिस राउज एवेन्यू कोर्ट में स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करेगी।
पहलवानों ने 2017 में हुई कथित घटनाओं को लेकर आरोप लगाए हैं। जांच 2023 में हो रही है। जाहिर सी बात है कि करीब 6 साल बाद घटना का सबूत जुटाना, बयान दर्ज करना एक लंबी प्रक्रिया है। शायद इसलिए दिल्ली पुलिस को जांच में देरी हो रही है।