पोर्ट ऑफ स्पेन । भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली की फार्म पर सवाल उठाने पर करारा जवाब देते हुए कि उनका मुख्य काम टीम को जीत दिलाना है। विराट ने इस दौरे में पांच साल बाद विदेशी धरती पर शतक लगाया है। जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें विराट के कोहली के बड़ी पारी नहीं खेल पाने को लेकर चिंता थी। जिसके जवाब में रोहित ने कहा, मैं पहले भी इस सवाल का जवाब दे चुका हूं। ये सब बाहरी बातें हैं। हम टीम के भीतर क्या होता है, वह जानते हैं। हम इस पर ध्यान नहीं देते। हमें मैच और सीरीज जीतनी हैं, यह नहीं कि कौन क्या कह रहा है। हमें उससे फर्क नहीं पड़ता।
भारतीय कप्तान ने कहा कि उनना लक्ष्य एकदिवसीय सीरीज जीतने पर ध्यान देने का है। उन्होंने कहा, मैं कई बार कह चुका हूं कि टीम के अंदर की बातें हम भीतर ही रखना चाहते हैं और आगे भी यही कहूंगा। विराट ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पोर्ट आफ स्पेन में अपने 500वें अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान शतक लगाया था। इससे पहले उन्होंने दिसंबर 2018 में विदेश में शतक बनाया था।