कैंडी । रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम के लिए घरेलू धरती पर होने वाला एकदिवसीय विश्वकप आसान नहीं रहेगा। इसमें भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया (Australia) के अलावा पाकिस्तान (Pakistan) से भी कड़ी टक्कर मिलेगी। एशिया कप में जिस प्रकार पहले मैच में रोहित और अन्यय शीर्ष भारतीय बल्लेबाज पाक तेज गेंदबाजों के सामने विफल रहे थे। उसको देखते हुए भारतीय टीम की राह आसान नजर नहीं आती। भारतीय टीम को 5 अक्टूबर से एकदिवसीय विश्वकप खेलना है। विश्व कप में भारतीय टीम को 14 अक्टूबर को पाक से खेलना है। ऐसे में पाक टीम एक बार फिर रोहित और भारतीय गेंदबाजों को समेटना चाहेगी। एशिया कप के ग्रुप राउंड के मैच में पाक के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ और नसीम शाह ने जबरदस्त प्रदर्शन किया था। वहीं सुपर-4 में भारत और पाकिस्तान की टक्कर 10 सितंबर को होनी है। भारत में एकदिवसीय के रिकॉर्ड को देखें, तो पाक रिकॉर्ड अच्छा रहा है। उसने टीम इंडिया के खिलाफ अधिक मुकाबले जीते हैं हालांकि आईसीसी टूर्नामेंट में भारतीय टीम को ही जीत मिली है।
भारतीय टीम ने घर पर 12 टीमों के खिलाफ कम से कम एक एकदिवसीय मैच खेला है। इसके उसे 12 में से सिर्फ 2 टीमों के खिलाफ जीत के मुकाबले हार अधिक मिली है। ये टीमें हैं ऑस्ट्रेलिया और पाक। पाक ने भारत को घर में एकदिवसीय में 19 बार हराया है। वहीं भारतीय टीम 30 में से सिर्फ 11 ही एकदिवसीय पाक के खिलाफ जीत सकी है.
टीम इंडिया का घरेलू रिकॉर्ड भले ही अच्छा रहा है पर यदि उसे एशिया कप से लेकर विश्व कप जीतना है, तो पाक को हराना होगा। एकदिवसीय विश्वकप में अब तक पाक टीम भारत को नहीं हरा सकी है पर बाबर आजम की कप्तानी में पाक ने साल 2021 में टी20 विश्व कप में भारतीय टीम को 10 विकेट से हराया था।
घर में ऑस्ट्रेलिया ने एकदिवसीय में भारतीय टीम को 32 बार हराया है। भारतीय टीम 67 में से 30 एकदिवसीय मैच जीतने में सफल रही है जबिक 5 मैच का परिणाम नहीं आया है। घर में भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 61 में 32 जबकि इंग्लैंड के खिलाफ 51 में से 33 मुकाबले जीते हैं। एकदिवसीय विश्वकप से पहले भारतीय टीम घर पर ऑस्ट्रेलिया से 3 मैचों की एकदिवसीय सीरीज भी खेलेगी।