क्वीन्स पार्क ओवल । भारतीय टीम गुरुवार से यहां मेजबान वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरु हो रहे दूसरे क्रिकेट टेस्ट मैच को भी जीतकर 2-0 से सीरीज अपने नाम करने के इरादे से उतरेगी। भारतीय टीम ने इससे पहले डोमिनिका में हुए पहले टेस्ट को तीन दिनों में ही एक पारी और 141 रन से जीत लिया था। ऐसे में इस मैच में भी भारतीय टीम को जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। पहले टेस्ट में भारतीय बल्लेबाजी और गेंदबाजी के सामने मेजबान टीम काफी कमजोर नजर आयी थी। गेंदबाजी में जहां स्पिनर और अश्विन ओर रविन्द्र जडेजा को खेलने में कैरिबियाई बल्लेबाज असफल रहे थे। वहीं इसके बाद बल्लेबाजी करते हुए यशस्वी जायसवाल और कप्तान रोहित शर्मा ने शतक लगाये थे। यशस्वी अब इस दूसरे मैच में भी बड़ी पारी खेलना चाहेंगे। युवा बल्लेबाज शुभमन गिल पहले टेस्ट में रन नहीं बना पाये थे। ऐसे में उनका लक्ष्य इस मैच में बड़ी पारी खेलना रहेगा। इसके अलावा अनुभवी बल्लेबाज और उपकप्तान आजिंक्य रहाणे के लिए भी ये मैच बेहद अहम है। लंबे समय बाद वापसी कर रहे रहाणे इस मैच में बड़ी पारी खेलकर टीम में अपनी जगह रखना चाहेंगे। यह मैच दोनों टीमों के बीच सौवां टेस्ट भी है। भारतीय टीम के कप्तान रोहित ने कहा है कि यह बड़ा अवसर है और उनकी टीम पहले मैच की तरह इसमें भी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेगी।
इस टेस्ट के बाद भारतीय टीम को दिसंबर जनवरी में ही दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टेस्ट खेलना है। ऐसे में रहाणे जैसे खिलाड़ियों के लिये अपनी जगह पक्की करने का ये अंतिम अवसर है। पिछले 18 महीने में पहला टेस्ट खेलते हुए रहाणे ने विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में अच्छा प्रदर्शन किया पर डोमिनिका में उन्हें अवसर नहीं मिल पाया क्योंकि भारतीय टीम ने एक पारी में ही जीत दर्ज कर ली थी। ऐसा माना जा रहा है कि भारतीय टीम इस मैच में भी एक ही बल्लेबाजी के इरादे से उतरेगी। ऐसे में रहाणे को रन बनाने होंगे। इस कारण है कि दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले श्रेयस अय्यर भी फिट हो जायेंगे और वह भी मध्यक्रम में अपनी दावेदारी पेश करेंगी। टीम के सहायक कोच विक्रम राठोर के अनुसार दक्षिण अफ्रीका दौरे में रहाणे अहम रहेंगे।
जिस प्रकार यहां स्पिन को सहायता मिल रही है। उसको देखते हुए इस मैच में अक्षर पटेले को तीसरे स्पिनर के तौर पर अवसर मिल सकता है।
टीम में अधिक बदलाव की उम्मीद नहीं है। इस मैच में तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को शायद ही अवसर मिले क्योंकि उनका पदर्शन अब तक उम्मीद के अनुसार नहीं रहा है। 31 वर्ष के उनादकट ने 13 साल में तीन ही टेस्ट खेले हैं । डोमिनिका में उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला और उन्होंने नौ ओवर ही डाले। पहले मैच में जिस प्रकार भारतीय स्पिनरों ने दबाव बना उसी को देखते हुए इस मैच में मेजबानों ने ऑलराउंडर रेमन रीफर की जगह स्पिन ऑलराउंडर केविन सिनक्लेयर को शामिल किया है। ऐसे में अक्षर या शार्दुल ठाकुर को भी अवसर मिल सकता है, अक्षर की गेंदबाजी के साथ ही बल्लेबाजी भी बेहतर हुई है।
डब्यू टेस्ट में शतक लगाकर रिकार्ड बनाने वाले यशस्वी जायसवाल इस लय को बनाये रखना चाहेंगे । शुभमन गिल तीसरे नंबर पर उतरने के बाद 11 गेंद ही खेल सके और वह भी बड़ी पारी खेलने को उत्सुक होंगे। पांच साल से ही विदेशी धरती पर शतक नहीं लगा पाये विराट कोहली भी इस मैच में बड़ी पारी खेलना चाहेंगे। ईशान किशन को भी अवसर का इंतजार होगा। वहीं दूसरी ओर वेस्टइंडीज इस इस मैच में स्पिनर एलिक अथानाजे को शामिल किया है। अन्य कोई भी बदलाव नहीं हुए हैं। इस मैच में बराबरी के लिए मेजबान टीम के बल्लेबाजों और गेंदबाजों को पूरी ताकत लगानी होगी। पहले टेस्ट में टीम रन नहीं बना पायी थी और उसके गेंदबाज भी नाकाम रहे थे।
दोनो ही टीमें इस प्रकार हैं।
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रूतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत, ईशान किशन, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी ।
वेस्टइंडीज : क्रेग ब्रेथवेट (कप्तान) , जर्मेन ब्लॉकवुड, जोशुआ डासिल्वा, एलिक अथानाजे, रहकीम कॉर्नवेल, शेनोन गैब्रियल, जैसन होल्डर, अलजारी जोसेफ, रेमन रीफर, केमार रोच, टी चंद्रपॉल, किर्क मैकेंजी, जोमेल वारिकन ।