लंदन । ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल में भारतीय क्रिकेट टीम के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के कैच पर सवाल उठ रहे हैं। इस मैच में जीत के लिए मिले 444 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी रही। कप्तान रोहित शर्मा और युवा शुभमन ने रन बनाने ही शुरु किये थे कि नये गेंदबाज स्कॉट बोलैंड की गेंद पर शुभमन को अंपायर ने कैच आउट दे दिया। तब भारतीय टीम ने 7 ओवर में 41 रन बनाये थे। आठवां ओवर फेंकने के लिए आये स्कॉट की पहली ही गेंद पर शुभमन ने स्लिप में शॉट खेल। यहां कैमरुन ग्रीन ने छलांग लगाकर एक कठिन कैच लिया पर इस दौरान गेंद जमीन पर लग गयी थी। वहीं जब रिप्ले में बार-बार देखा गया तो साफ दिख रहा था कि गेंद जोर से नीचे भी लगी है पर इसके बाद भी थर्ड अंपायर रिचर्ड केटलबोरो ने शुभमन को आउट करार दिया।
शुभमन अपने को आउट करार दिये जाने से नाराज दिखे। ट्विटर पर भी थर्ड अंपायर के फैसले की जमकर आलोचना हुई। एक गलत फैसले के चलते भारतीय टीम को शुरुआत में ही करारा झटका लगा।