ग्वालियर/ समाधान आपके द्वार कार्यक्रम के तहत चौथे चरण के शिविर 22 जुलाई को आयोजित होंगे। उच्च न्यायालय खण्डपीठ ग्वालियर के अधिकार क्षेत्र के 9 जिलों अर्थात ग्वालियर, भिण्ड, मुरैना, श्योपुर, दतिया, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर एवं विदिशा जिले में यह शिविर लगेंगे। प्रशासनिक न्यायाधिपति श्री रोहित आर्या के दिशा-निर्देशन में इन शिविरों की तैयारियाँ की गई हैं। चौथे चरण में 75 हजार प्रकरणों के निराकरण का लक्ष्य रखा गया है।
समाधान आपके द्वार योजना के तहत आयोजित होने वाले चौथे चरण के शिविरों के माध्यम से राजस्व, पुलिस, वन एवं विद्युत वितरण कंपनी से संबंधित प्रकरणों का निराकरण तो कराया ही जायेगा। साथ ही नगरीय निकायों के जलकर, सम्पत्तिकर, उपभोक्ता प्रभार एवं अन्य करों से संबंधित प्रकरण भी निराकृत किए जायेंगे।
जिन आपसी छोटे-मोटे विवादों के लिये आम जन को अदालतों व सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़ते थे, ऐसे विवाद अब उच्च न्यायालय खण्डपीठ ग्वालियर की पहल पर संचालित “समाधान आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत मौके पर ही हल हो रहे हैं।
उल्लेखनीय है समाधान आपके द्वार कार्यक्रम के तहत पिछले तीन चरणों में कुल मिलाकर 50 हजार 468 प्रकरणों का आपसी सुलह-समझौते के आधार पर निराकरण कराया गया है। पहले चरण में 5030, दूसरे चरण में 10624 व तीसरे चरण में 34814 प्रकरणों का समाधान हुआ।
क्रमांक/138/23
BREAKING NEWS
- विहार चुनाव और नीतीश को लेकर भाजपा महासचिव ने बड़ी बात कही
- कुम्भ की भीड़ से दिल्ली स्टेशन पर भगदड़ से 18 से अधिक मौत क्यों ? कोई क्यों नही लेता इसकी जिम्मेदारी ? पढ़ें विश्लेषण
- मुठभेड़ के बाद और उलझ गई शिवाय अपहरण काण्ड की कहानी, घायल बदमाश बोले मैंने नहीं किया अपहरण
- ऑनलाइन जॉब के नाम पर ठगों ने मेडिकल स्टूडेंट से ठग लिए 44 लाख रूपये, टास्क बेस्ड जॉब के नाम पर की ठगी
- सकुशल घर लौटा मासूम शिवाय, ढ़ोल, अतिशवाजी और पुष्प वर्षा के साथ हुई अगवानी, पुलिस जिन्दावाद के नारे लगे, देखें जश्न का वीडियो
- ग्वालियर मे दिन दहाड़े बच्चे का अपहरण, माँ स्कूटी से बच्चे को स्कूल छोड़ने जा रही थी तभी बदमाशों ने किया यह किडनेप । देखें वीडियो