Gwalior. ग्वालियर के थाटीपुर थाना क्षेत्र के न्यू सारिका नगर में रहने वाले बुजुर्ग दंपत्ति ने आज एसपी ऑफिस जनसुनवाई में पहुंचकर पुलिस अधिकारियों से अपनी बेटी और दामाद की शिकायत की है पीड़ित दंपत्ति का कहना है कि तिघरा थाने में पदस्थ है उनकी बेटी और दामाद द्वारा मकान पर जबरन कब्जा कर लिया गया है। और मकान में रखे ₹500000 नगद एवं कीमती सामान भी हड़प लिया गया है। बेटी दामाद द्वारा पुलिस से शिकायत किए जाने पर धमकी भी दी जा रही है ।ऐसे में उन्हें काफी तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है।
पीड़ित ने बताया कि उनकी बेटी ममता प्रजापति का विवाह मनीष प्रजापति नाम के व्यक्ति से हुआ है बेटी तिघरा थाने में पदस्थ है इसलिए स्थानीय थाना पुलिस भी उनकी कोई सुनवाई नहीं कर रही है । पीड़ित पक्ष की शिकायत सुनने के बाद पुलिस अधिकारियों द्वारा इस पूरे मामले की जांच कराकर उन्हें मदद का आश्वासन भी दिया गया है।