ग्वालियर। अंतरराष्ट्रीय कुश्ती खिलाड़ी रानी राणा घरेलु हिंसा व दहेज प्रताड़ना की शिकार हुई हैं। उनके पति ने जिम खोलने के लिए मायके से पांच लाख रुपए नहीं लाने पर मारपीट कर कुश्ती खिलाड़ी को घर से निकाल दिया है। इसमें रानी की सास, ससुर भी शामिल है।घटना 30 मई 2023 सुदामापुरी मुरार की है। जिसके बाद रानी ने मामले की शिकायत मुरार थाना में की थी। पुलिस ने आवेदन की जांच के बाद पति, सास व ससुर पर दहेज के लिए प्रताड़ना देने के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अभी मामले की जांच की बात कह रही ह
रानी ने यह लिखा शिकायत में
मुरार के सुरैयापुरा गली निवासी 27 वर्षीय रानी राणा अन्तरराष्ट्रीय कुश्ती खिलाड़ी है। रानी की शादी 16 फरवरी 2020 में मुरार के सुदामापुरी निवासी प्रिंस राणा के साथ हिंदू रीति रिवाज के साथ हुई थी। शादी में रानी के पिता की ओर से 10 लाख रुपए नकद के अलावा सोने के गहने और गृहस्थी का पूरा सामान दिया था। पर शादी के छह महीने बाद से ही ससुराल में रानी को परेशान करना शुरू कर दिया गया। पति प्रिंस रानी को मायके से पांच लाख रुपए लाने के लिए प्रताड़ित करने लगा। वह कहता है कि मैं जिम ट्रेनर हूं और नई जिम खोलने के लिए पांच लाख रुपए लगेंगे जो तुम मायके से लेकर आओ। इस पर जब रानी ने विरोध किया तो उसे पीटा गया. आरोपी पति उसकी मां और पिता के बारे में अपशब्द भी बोलता था अंतरराष्ट्रीय कुश्ती खिलाड़ी का कहना है कि वह रिश्ते बचाने के लिए तीन साल से इस जुल्म को सहन कर रही थी।
प्रदेश के लिए गोल्ड जीत चुकीं है रानी
उल्लेखनीय है कि जखारा गांव की पहलवान रानी राणा ने प्रदेश के लिए नेशनल रेसलिंग में गोल्ड जीतकर इतिहास बनाया था। चार साल पहले 55 किग्रा के वजन और अंडर 23 आयु वर्ग में वह इस स्वर्णिम सफलता को हासिल करने वाली मप्र की पहली महिला पहलवान बनीं। किसान की बेटी रानी ने शिर्डी में खेली जा रही अंडर 23 फ्री स्टाइल और ग्रीको रोमन स्टाइल वुमन नेशनल रेसलिंग चैंपियनशिप में यूपी की मानसी यादव को पटकनी देकर चैंपियन बनी। इंदौर में कोच अजय वैष्णव से कुश्ती के गुर सीखे थे। फिलहाल पुलिस ने रानी राणा की शिकायत पर उनके पति, सास व ससुर पर दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है।
पुलिस बोली मामला दुःखद
एडिशनल एसपी ऋषिकेश मीणा ने बताया कि रानी ने बताया कि उसके ससुराल वाले खेलने पर रोक लगा रहे है और उसे ट्रेनिंग में भी नही जाने देते थे। लेकिन वह सहती रही कि बदनामी न हो । वे पति की जिम के लिए पांच लाख पिता से लाने के लिए भी दवाब बनाते रहे फिर उत्पीड़न करना शुरू कर दिया। लेकिन वह चुप रही फिर पैसे न मिलने पर घर से ही निकाल दिया तो वह शिकायत करने थाने आई और जांच के बाद दहेज प्रताड़ना की एफआईआर की गई।