इंदौर । शहर ही नही मालवा क्षेत्र के सबसे फेमस और प्रतिष्ठित कपड़ों के शोरूम पोरवाल ड्रेसेस में बीती रात लगी भीषण आग में पूरा शोरूम ही राख के ढेर में तब्दील हो गया । इस जबरदस्त अग्निकांड में करोड़ों रुपये के सामान के नुकसान का अंदाजा है।
तीन मंजिला शोरूम हुआ स्वाहा
पोरवाल ड्रेसेस राजवाड़ा पर स्थित है जो तीन मंजिला इमारत में भव्यता के साथ स्थापित था। माना जाता है कि इसमें आग लगने की घटना शोरूम बन्द होने के बाद हुई लेकिन लोगों को इसकी खबर तब हुई जब आग की लपटों ने पूरे शोरूम को अपनी चपेट में लेकर बाहर निकलना शुरू किया। आग की तेज लपटे देख आसपास के लोगो और राहगीरों ने इसकी सूचना शोरूम मालिक और फायर ब्रिगेड को दी। इसी दौरान पुलिस और प्रशासन के लोग भी वहां पहुंच गए।
सुबह चार बजे पाया जा सका आग पर काबू
आग इतनी भीषण थी कि फायर कंट्रोल टीम को आग पर काबू पाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी और कई घण्टे की कड़ी मेहनत के बाद ही आग पर काबू पाया जा सका । हालांकि तिमंजिला शोरूम पूरी तरह से स्वाहा हो चुका था। अभी तक इस भीषण अग्निकांड का कारण स्पष्ट नही हुआ है। माना जा रहा है कि यह आग बिजली के शार्ट सर्किट के कारण भड़की।